Friday, 29 November 2024

Greater Noida News : गांवों की दुर्दशा कर दी है प्राधिकरण ने, नहीं करेंगे बर्दाश्त : भाटी

  Greater Noida: ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांवों की उपेक्षा के विरोध में प्राधिकरण कार्यालय…

Greater Noida News : गांवों की दुर्दशा कर दी है प्राधिकरण ने, नहीं करेंगे बर्दाश्त : भाटी

 

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांवों की उपेक्षा के विरोध में प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दादरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांवों की उपेक्षा के विरोध में समाजवादी पार्टी आगामी 18 जुलाई को प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की उपेक्षा के चलते गांवों की भारी दुर्दशा हो गई है। निर्वाचित प्रतिनिधि और अधिकारी दलाली के कामों में व्यस्त हैं। जनता की समस्या सुनने का समय उनके पास नहीं है।

राजकुमार भाटी ने बताया कि ग्राम डेरी मच्छा का मुख्य रास्ता जलभराव के कारण विगत पांच वर्ष से बंद पड़ा है। लोग घुटने-घुटने पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं।वे नेताओं और अधिकारियों से शिकायत करके थक चुके हैं। किंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ रहा है। 18 जुलाई को ग्राम डेरी मच्छा की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी ग्रामीणों के साथ प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी।

Related Post