Saturday, 25 January 2025

बिल्डर के आफिस में सोसायटीवासियों का हंगामा, स्टाफ की हड़ताल से नाराज

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाले नागरिकों का शनिवार को सब्र का बांध…

बिल्डर के आफिस में सोसायटीवासियों का हंगामा, स्टाफ की हड़ताल से नाराज

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाले नागरिकों का शनिवार को सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने बिल्डर के आफिस में घुसकर खूब नारेबाजी की। सोसायटी वासियों का आरोप है कि मोटी रकम लेने के बावजूद बिल्डर कोई सुविधा नहीं दे रहा है।

Greater Noida News

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन सोसायटी में पिछले पांच दिनों से सोसायटी स्टॉफ ने हड़ताल कर रखी है। स्टफ की हड़ताल के कारण सोसायटी में साफ सफाई और मेंटिनेंस का काम प्रभावित हो रहे हैं। उधर, हड़ताल कर रहे स्टाफ का आरोप है कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता है। स्टाफ की हड़ताल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन सोसायटी में रहने वाले फ्लोर आनर्स काफी परेशान हैं। हड़ताल के कारण सोसायटी में साफ सफाई नहीं हो पा रही है। मेंटिनेंस का काम भी प्रभावित हो रहा है। हड़ताल से नाराज सोसायटी वासियों ने शनिवार को बिल्डर के हेड आफिस में खूब नारेबाजी की। फिर अचानक सोसायटीवासी बिल्डर के आफिस में घुस और वहां भी नारेबाजी की।

सोसायटीवासी ‘महागुन बिल्डर चोर है’ के नारे लगा रहे थे। नारेबाजी के बाद सोसायटी आफिस में ही धरने पर बैठ गए। सोसायटीवासियों का कहना है कि मेंटिनेंस के नाम पर बिल्डर को मोटी रकम दी गई है, इसके बावजूद बिल्डर सोसायटी में कोई काम नहीं करता है।

जीवनसाथी डॉट कॉम पर ढूंढा था दूल्हा, अब डर के साए में है युवती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post