Saturday, 25 January 2025

Greater Noida : चोरों ने बोला स्कूल और घर पर धावा, लाखों का सामान लेकर हुआ फरार

Greater Noida : मोहल्ला महार पाड़ा दनकौर निवासी शोभित गोयल ने बताया कि उनकी माताजी की तबीयत खराब होने के…

Greater Noida : चोरों ने बोला स्कूल और घर पर धावा, लाखों का सामान लेकर हुआ फरार

Greater Noida : मोहल्ला महार पाड़ा दनकौर निवासी शोभित गोयल ने बताया कि उनकी माताजी की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गत 16 अगस्त की रात्रि को परिजन अस्पताल में थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से लाखों रुपए के मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने उनके पड़ोसी पंकज गुप्ता के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहां से भी चोरों ने नगदी जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिए। पीडि़त की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Greater Noida : वहीं थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-138 स्थित प्राथमिक विद्यालय इलाहाबाद में कार्यरत सहायक अध्यापिका विजेता सिंह कुशवाहा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने विद्यालय से सामान चोरी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Greater Noida : किशोरी व छात्र लापता

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा जोन के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक किशोरी व छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम सक्का माजरा भट्टा निवासी उदयवीर ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका 16 वर्षीय बेटा सागर चौधरी दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र है। गत 16 अगस्त को सागर चौधरी स्कूल गया था इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा थाना जारचा में गुलावठी खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक किशोरी के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी एक फोन नंबर पर अक्सर बात करती थी। उसे संदेह है कि उक्त युवक उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

 

Related Post