Thursday, 17 October 2024

Lappu Sa Sachin : लप्पू, झींगर है गांव की आम भाषा, किसी का मजाक नहीं उड़ाया, बोली मिथलेश भाटी

Lappu Sa Sachin : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में रह रही सीमा हैदर और उसके प्रेमी…

Lappu Sa Sachin : लप्पू, झींगर है गांव की आम भाषा, किसी का मजाक नहीं उड़ाया, बोली मिथलेश भाटी

Lappu Sa Sachin : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में रह रही सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा को लप्पू व झींगूर कहे जाने पर सीमा के वकील द्वारा दिए गए नोटिस के बाद मिथलेश भाटी का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। सीमा ने कहा कि गांव में लप्पू व झींगर कहा जाना गांव की आम भाषा है। इन शब्दों को लेकर उनके खिलाफ कानूनी नोटिस दिया जाना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि वह कानूनी नोटिस का जवाब कानून के जरिए ही देंगी।

Lappu Sa Sachin : लप्पू सा सचिन…झींगुर सा लड़का पर मिथिलेश का जवाब

आज जब चेतना मंच की टीम मिथिलेश से बात चीत करने पहुंची तो वहां पर मिथिलेश ने खुल कर अपने दिल की बताई। मीडिया से घिरी मिथिलेश, मीडिया के कुछ सवालों को सुनकर थोड़ी नाराज भी दिखीं। चेतना मंच के रिपोर्टर ने सबसे पहले मिथिलेश को भीड़ से बाहर निकाला और बड़े ही प्यार से उनसे बात करने की कोशिश की। चेतना मंच से बात करते हुए मिथिलेश ने कहा कि मुझ पर बेबुनियाद इल्जाम लगाए जा रहें हैं। जब चेतना मंच की टीम ने उनसे पूछा कि सीमा के वकील को आप क्या कहना चाहेंगी, तो मिथिलेश ने यह जवाब दिया कि- मैंने उन्हें कुछ अपशब्द नहीं कहा है, ना ही कोई गाली दी है। लप्पू और झींगुर उनके इलाके की भाषा है, इसमें कोई बुराई नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CHETNA MANCH (@chetnamanchofficial)

 

Lappu Sa Sachin : लोग मुझे मोटी कहते थे 

साथ ही मिथिलेश ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं जब बहुत मोटी थी तो लोग मुझे मोटी कहते थे साथ ही यह भी कहते थे कि खा खा कर मोटा हो गई है, तब तो मैंने कुछ ना किया। मैं भी मानहानि को केस कर सकती थी। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। बता दें कि सीमा के वकील ने मिथिलेश को लीगल नोटिस भेजी है तो मिथिलेश ने भी जवाब देते हुए कहा है कि मैं अपने वकील से इस बारे में विचार कर रही हुं और सीमा के वकील को लीगल तरीके से ही जवाब दूंगी।

 

Lappu Sa Sachin : सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। देश के नामी वकीलों में शूमार एपी सिंह ने कहा कि मिथलेश ने उनके मुवक्किल पर नीजि कमेंट करते हुए उनका मजाक बनाया है और साथ ही उनकी छवि खराब की है। उन्होंने कहा, ”हम इस संबंध में कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।” हालांकि, वकील ने यह नहीं बताया कि उनके खिलाफ मानहानि का मामला या नोटिस दायर किया जाएगा या नहीं। लेकिन सीमा के वकील ने यह साफ कर दिया है कि मिथलेश पर मानहानि का केस कर सकते हैं।

Lappu Sa Sachin
Lappu Sa Sachin

Lappu Sa Sachin : लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का पर बढ़ा बवाल 

नेपाल बॉर्डर के रास्ते ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर और उसकी पड़ोसन मिथिलेश भाटी के बीच में भारी अनबन चल रही है। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो चुकी है। दरअसल, मिथिलेश भाटी रबूपुरा में सीमा हैदर के घर के पास रहती है। इलाके की तरफ से देखा जाए तो मिथिलेश भाटी, सीमा हैदर के पति सचिन की भाभी लगती हैं। जब सीमा हैदर चर्चा में आईं तो उनकी पड़ोसन मिथिलेश ने उनके पति सचिन को लेकर कई सारी बातें कहीं। इतना ही नहीं उन्होंने सीमा के पति सचिन का मजाक उड़ाते हुए उन्हें लप्पू सा सचिन कहा था। साथ ही सीमा की पड़ोसी मिथिलेश ने एक वीडियो में सचिन का मजाक बनाते हुए कहा था, “सचिन..क्या है सचिन में? लप्पू सा सचिन है, मुंह से बोलना आवे ना …बोलता वो है ना, झींगुर सा लड़का..उससे प्यार करेगी वो।” मिथिलेश की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। मिथिलेश की ये बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई।

ये भी पढ़े

Seema Haider In Greater Noida: सीमा हैदर के पीछे देवर-भाभी में संग्राम !

Seema Haider : सचिन को लप्पू और झींगुर कहकर फंसी मिथिलेश, वकील ए.पी. सिंह ने भेजा मानहानि का नोटिस

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

 

Related Post