Friday, 17 May 2024

Nikki Yadav Murder Case : निक्की की लाश को फ्रीज में रखने वाले साहिल ने ग्रेटर नोएडा में की थी शादी

Nikki Yadav Murder Case : नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा। राजधानी दिल्ली के चर्चित निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ…

Nikki Yadav Murder Case : निक्की की लाश को फ्रीज में रखने वाले साहिल ने ग्रेटर नोएडा में की थी शादी

Nikki Yadav Murder Case : नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा। राजधानी दिल्ली के चर्चित निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। निक्की और उसके हत्या के आरोप में जेल में बंद साहिल गहलोत ने ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दिल्ली पुलिस ने दोनों की शादी का सर्टिफिकेट अपने कब्जे में लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

Nikki Yadav Murder Case

निक्की मर्डर केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कई खुलासे किए हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि निक्की और साहिल ने साल 2020 में ही शादी कर ली थी। दोनों की शादी ग्रेटर नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी।

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 में स्थित आर्य समाज मंदिर में साहिल और निक्की ने शादी की थी। उन दोनों ने 1 अक्टूबर 2020 में सात फेरे लिए थे। इनकी शादी कराने वाले मंदिर के प्रधान विपिन ने बताया कि दोनों बालिग थे और दोनों बेहद खुश दिख रहे थे। साहिल द्वारा पुलिस पूछताछ में शादी की बात कबूलने के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की थी।

मीडिया से बात करते हुए पुजारी ने बताया कि ये दोनों साल 2020 में आए थे, दोनों बहुत खुश थे, यकीन नहीं होता कि ऐसा हुआ। पुजारी ने कहा कि पुलिस ने हमारा बयान लिया और हमने टीम को शादी से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए।

इससे पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बताया था कि निक्की की हत्या की साजिश में साहिल के परिवार वाले भी शामिल थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने साहिल के पिता, दो भाई और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें साहिल की मौसी का बेटा, जो पुलिस कांस्टेबिल है वो भी शामिल है। कोर्ट ने इन पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

आपको बता दें कि साहिल गहलोत ने पूछताछ में बताया है कि दिसंबर 2022 में उसके परिजन उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे। इसके बाद उसने शादी के लिए हां कर दिया। उसकी 9 फरवरी को सगाई और 10 फरवरी को शादी थी। जब साहिल की शादी की बात निक्की को पता चली, तो दोनों में झगड़ा हुआ। निक्की ने साहिल पर शादी तोड़ने का दवाब भी डाला। इसके बाद निक्की और साहिल ने शादी से पहले भागकर गोवा जाने का फैसला किया। निक्की ने तो टिकट भी बुक करा ली थीं। दोनों ने एक साथ सुसाइड के बारे में भी सोचा, लेकिन साहिल गहलोत गोवा जाने से पीछे हट गया।

कौन थी निक्की?
निक्की का पूरा नाम निक्की यादव था । उसकी उम्र महज 22 साल थी और वह हरियाणा के झज्जर जिले खेडी गाँव की रहने वाली थी । निक्की दिल्ली में रहकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। निक्की यादव और साहिल गहलोत करीब 4 साल से एकदूसरे के साथ रिलेशन में थे। दोनों की मुलाकात एक कोचिंग में हुई थी, जिसके बाद उनके बीच प्यार हुआ और फिर दोनों साथ में लिव-इन में रहने लगे थे।

क्या है पूरा मामला?
साहिल के घरवालों को निक्की के साथ उसका रिश्ता पसंद नहीं था। वे साहिल की शादी कहीं ओर करवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 9 फरवरी को साहिल की सगाई भी किसी और लड़की से करवा दी थी। लेकिन जब इसी दिन निक्की को सगाई के बारे में पता चला तो इन दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इस दौरान साहिल और निक्की कार में कश्मीरी गेट के पास मौजूद थे। मगर तब तक लड़ाई इतनी बढ़ चुकी थी कि साहिल ने गुस्से में आकर मोबाइल की चार्जिंग केबल से निक्की का गला घोंट दिया। यहाँ से साहिल निक्की को बॉडी को लेकर 40 किमी दूर अपने गांव मित्रांव ले गया। उसने इस जगह अपने फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया और अपने घर जाकर दूसरी लड़की से शादी भी कर ली । साहिल की योजना शादी से वापस आकर निक्की की बॉडी को ठिकाने लगाने की थी। लेकिन 10 फरवरी को पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी मिल गई । इसके बाद पुलिस से साहिल को भी उसके गांव जाकर घर से गिरफ्तार किया। साहिल ने भी अपना यह जुर्म कबूल कर लिया और इस हत्या के बारे में पुलिस को भी सबकुछ बता दिया। पुलिस ने निक्की की बॉडी को ढाबे से बरामद किया और पोस्टमॉर्टेम होने के बाद बॉडी को निक्की के परिजनों को सौंप दिया।

NIKKI MURDER CASE: निक्की की हत्या में साहिल के पिता, दो भाई व दो दोस्त गिरफ्तार

NIKKI MURDER CASE: परिजनों की मांग,त्वरित अदालत में हो सुनवाई

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post