Friday, 17 May 2024

Noida News : पर्थला सिग्नेचर ब्रिज खुलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगा जाम

Noida News / ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चेतना मंच)। पर्थला चौक पर सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट…

Noida News : पर्थला सिग्नेचर ब्रिज खुलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगा जाम

Noida News / ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चेतना मंच)। पर्थला चौक पर सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण जाम लगने की समस्या पैदा हो गई है। गाड़ियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम व नोएडा ट्रैफिक पुलिस की टीम के अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए नेफोमा टीम के सदस्यों से सुझाव लिए। गौर सिटी चौक पर अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की जिसमें यह तय हुआ कि वहां से रेहडी पटरी से जो अतिक्रमण हुआ है उसको हटाया जाए और गौर सिटी मॉल के साथ वाली सर्विस रोड को इटेड़ा गोल चक्कर से मिला दिया जाए जोकि शाहबेरी जा रही है उसके बाद इटेडा गोल चक्कर पर ट्रैफिक डायवर्जन की समीक्षा की गई।

Noida News

पर्थला फ्लाईओवर खुलने के बाद से गौर सिटी चार मूर्ति चौक, इटेड़ा गोल चक्कर पर यातायात व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई थी जिससे निवासियों को काफी दिक्कत हुई।

Noida News
Noida News

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप दुली व ट्रैफिक एसीपी सौरभ व सभी अधिकारियों से मांग की कि जब तक अंडरपास फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड गौर सिटी चौक से एक मूर्ति चौक तक नहीं बनेगा तब तक समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। अभी हाल फिलहाल में जो सर्विस रोड चालू करना है डायवर्जन करना है उससे कुछ समय के लिए फायदा हो सकता है लेकिन पूरी तरह से राहत तभी मिलेगी जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी चौक और एक मूर्ति चौक पर अंडर पास फ्लाईओवर व एलिबेटिड रोड बनाए जाएंगे ।

इस दौरान नेफोमा टीम से अविनाश सिह, हरदम सिहं, आशीष बंसल, प्राधिकरण से महाप्रबंधक विशुराज, एसीईओ अमनदीप दुली, आर एस गौतम कपिल देव ट्रैफिक विभाग से एसीपी सौरभ, चंद्र प्रकाश मिश्रा ट्रेफिक इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहे। Noida News

शादी के कई दिनों बाद तक दुल्हन ने नहीं मनाई सुहागरात, असलियत जान उड़ गए पति के होश Rajsthan News

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post