Tuesday, 6 May 2025

Noida News : यूट्यूब से पैसा कमाने का झांसा देकर ठग लिए डेढ़ लाख रुपये

Noida News : (चेतना मंच)। हाईटेक सिटी नोएडा में घर बैठे यूट्यूब की वीडियो पर रिव्यू देने पर पैसा कमाने…

Noida News : यूट्यूब से पैसा कमाने का झांसा देकर ठग लिए डेढ़ लाख रुपये

Noida News : (चेतना मंच)। हाईटेक सिटी नोएडा में घर बैठे यूट्यूब की वीडियो पर रिव्यू देने पर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया। साइबर ठगों ने नोएडा के इस व्यक्ति से करीब डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने नोएडा के थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News in hindi

नोएडा के छलेरा गांव में रहने वाले मनीष कुमार दुबे ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में यूट्यूब की मूवी पर रिव्यू देने पर घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर दिया गया। उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर उसने शुरुआत में 11000 रुपये जमा कराकर कुछ मूवी पर रिव्यू दिए। इसके बदले में उसे 13000 रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए।

इसके बाद साइबर ठगों ने मनीष को अपने झांसे में लेकर उसे कई बार में 154450 रुपये जमा करा लिए। पैसे जमा करने के काफी समय बाद जब उसे रिटर्न नहीं मिला तो उसने उक्त नंबर पर बात की। साइबर ठग ने तीन लाख रुपये और जमा कराने पर ही जमा पैसे लौटाने को कहा। ठगे जाने का एहसास होने पर मनीष ने साइबर सेल में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने उक्त पैसों को खाते में होल्ड करा दिया।

Noida News : महिला से मिलने आए मायके वालों के साथ ससुराल वालों ने की मारपीट

प्राधिकरण कर्मियों को मारी टक्कर, दो घायल

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे कार्य कर रहे प्राधिकरण कर्मियों की क्रेन में तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में क्रेन चालक व दो प्राधिकरण कर्मी घायल हो गए। क्रेन चालक ने थाना ईकोटेक 1 में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

भारत कॉलोनी फरीदाबाद निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह गत दिनों दोपहर के समय यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर क्रेन खड़ी कर कार्य कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ दो प्राधिकरण कर्मी भी थे। तेज गति में आ रहे ट्रक के चालक ने क्रेन में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार्य कर रहे तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है। Noida News in hindi

नोएडा में बेलगाम मनचले, आईटी कंपनी की कर्मचारी युवती के साथ कर दिया ये काम…

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post