Wednesday, 6 November 2024

अपर क्लास के लिए आयोजित हुआ था MotoGP, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने बटोरे असली दर्शक, देखिए अंतर

ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International trade Show) ने मोटोजीपी 2023 (MotoGP) को पूरी तरह…

अपर क्लास के लिए आयोजित हुआ था MotoGP, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने बटोरे असली दर्शक, देखिए अंतर

ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International trade Show) ने मोटोजीपी 2023 (MotoGP) को पूरी तरह से फेल कर दिया । कल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का समापन हो चुका है। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में देशी और विदेशी बायर्स और सेलर्स ने अंतर्राष्ट्रीय मेले में हिस्सा लिया। मेले में सभी वर्ग के लोगों ने अपने दिलचस्पी जाहिर की। वही मोटोजीपी 2023 में दर्शकों की कमी रही इस दौरान उच्च वर्ग के लोगों ने ही रेस का मजा लिया।

MotoGP 2023
MotoGP 2023

आमजन के लिए नहीं थाMotoGP2023

दरअसल, MotoGP की बात करें तो इसमें एंट्री टिकट ही हजार रुपए से लेकर 50 हजार तक के बेचे गए। MotoGP आयोजन स्थल के अंदर एक पानी का गिलास भी 50 रुपए का मिला। और खाने के समान के रेट भी आसमान को छू रहे थे जिन्हें आम जन अफोर्ड नहीं कर सकता है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटोजीपी रेस 2023 सिर्फ व्हाइट कौलर अपर वर्क क्लास के लोगों के लिए ही आयोजित की गई थी जिसमें आमजन के लिए कोई भी स्थान नहीं रहा।MotoGP 2023

हर वर्ग के लोगों ने UP International trade Show में की जमकर खरीदारी

वहीं अगर बात करें ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तो सभी वर्ग के लोगों ने ट्रेड शो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  रोजाना सैकड़ो की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए आते थे।

 

ट्रेड शो सभी के लिए फ्री रहा। जिसका आमजन ने भरपूर फायदा उठाया। ट्रेड शो के दौरान विदेशियों ने भी जमकर खरीदारी की और भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया।

UP International trade Show
UP International trade Show

 

ट्रेड शो में पानी फ्री और सस्ते दामों में काफी बढ़िया खाना उपलब्ध कराया जा रहा था जिसका सभी वर्ग के लोगों ने जाएका लिया। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी 2023 में काफी बड़ा अंतर देखने को मिला।

अमन भाटी

जेवर एयरपोर्ट का हो रहा है खूब असर, तेजी से बढ़ रहे हैं प्रोपर्टी के भाव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post