Friday, 17 May 2024

ग्रेटर नोएडा में होगा UPITS 2023 का आयोजन, लगेगा साल का सबसे बड़ा मेला

सार उत्तर प्रदेश की पहचान को दूर दूर तक पहुंचाने के मकसद से ग्रेटर नोएडा में एक बड़े आयोजन की…

ग्रेटर नोएडा में होगा UPITS 2023 का आयोजन, लगेगा साल का सबसे बड़ा मेला

सार

उत्तर प्रदेश की पहचान को दूर दूर तक पहुंचाने के मकसद से ग्रेटर नोएडा में एक बड़े आयोजन की तैयारी चल रही हैं। इस आयोजन का नाम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2023) रखा गया है। इस शो को वर्ष का सबसे बड़ा मेला बनाने की तैयारी की जा रही है।

विस्तार

UPITS 2023 : आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में देश का सबसे बड़ा प्रदर्शनी केंद्र (एग्जीबिशन सेंटर) स्थापित है। इस केंद्र का नाम इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट है। दिल्ली में स्थापित प्रगति मैदान का विकल्प बनाने के मकसद से इस सेंटर की स्थापना की गई थी। इंडिया एक्सपो सेंटर एक बड़े आयोजन की भी तैयारी चल रही है। इस आयोजन का नाम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2023) रखा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार बड़े पैमाने पर इस प्रकार का आयोजन करने वाली है। इस आयोजन के जरिए उत्तर प्रदेश के उत्पादों का परिचय देश व दुनिया के व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से कराने का है।

UPITS 2023

कब है आयोजन ?

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक (DI) शिशिर सिंह ने चेतना मंच को बताया कि UPITS 2023 का आयोजन 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जाएगा। इस आयोजन में दुनियाभर के व्यापारियों, उत्पादकों व खरीददारों को एक साझा मंच उपलब्ध कराया जाएगा। इस आयोजन को वर्ष का सबसे बड़ा मेेला बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करेंगे रोड शो

आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किए जाने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मद्देनजर 26 जुलाई को नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा रोड शो किया जाएगा। दोपहर 12 बजे प्रारंभ होने वाला यह रोड शो इंडिया एक्सपो सेंटर पहुंचेगा, जहां प्राधिकरणों के अधिकारी उद्यमियों के साथ दोपहर के भोजन पर आयोजन की सफलता के लिए वार्ता करेंगे।

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के संचालक मनमोहन बिष्ट और भूमिका गोयल से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों द्वारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2023) को सफल बनाने के लिए 26 जुलाई को रोड शो का आयोजन किया जाएगा। दोनों प्राधिकरणों द्वारा रोड शो में शामिल होने के लिए अपने अपने क्षेत्र के बड़े छोटे उद्यमियों से संपर्क साधा गया है। रोड शो दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इंडिया एक्सपो सेंटर पहुंचने पर दोनों प्राधिकरणों के अधिकारी और उद्योगपति दोपहर के भोजन पर आयोजन को लेकर चर्चा करेंगे।

UPITS 2023 : B 2 B  तथा B 2 C बैठक

बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के साथ मिलकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 (UP International Trade Show 2023) के पहले संस्करण का आयोजन कर रही है। इस प्रदर्शनी को उत्तर प्रदेश के लिए एक ध्यान केंद्रित समकालीन सोर्सिंग प्लेटफार्म के रूप में विविधिकृत किया गया है जिसमें भारत और विदेशों से विभिन्न श्रेणियों और क्षेत्रों के खरीदार और विक्रेताओं को एक मंच पर लाया जा सके। ट्रेड शो में भाग लेने वाले सभी प्रदर्शकों को अपनी प्रोद्योगिकी और नये उत्पादों के प्रदर्शन व बी टू बी तथा बी टू सी बैठकें आयोजित करने के लिए एक शानदार मंच उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ट्रेड शो में 12 और 36 वर्गमीटर के बूथ तथा खाली स्थान प्रदर्शकों को क्रमशः 7 हजार व साढ़े छह हजार रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। UPITS 2023

Noida News : कोई भी महिला सीधे यूपी के CM योगी से मांग सकती है मदद, नोएडा पुलिस ने चौपाल में बताया

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post