Thursday, 5 December 2024

महापंचायत की सफलता को लेकर भाकियू की बैठक

जेवर(चेतना मंच)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर जीआईसी ग्राउंड में होने वाली महापंचायत के लिए…

महापंचायत की सफलता को लेकर भाकियू की बैठक

जेवर(चेतना मंच)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर जीआईसी ग्राउंड में होने वाली महापंचायत के लिए भारतीय किसान यूनियन जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों तहसील, तहसील सदर, तहसील दादरी एवं तहसील जेवर में पंचायत कर गांव में जनसंपर्क किया जहाँ पर सभी किसानों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना राजे प्रधान, संदीप जैन, विनोद पंडित इंद्रेश चेची ब्रह्म नेताजी, मास्टर चाहत राम प्रीतम नागर सुनील प्रधान, धर्मपाल स्वामी, सुभाष वर्मा, भीकारी प्रधान, शमशाद सैफी ज्ञानी सरपंच, ठाकुर सुरजन, विकास पंडित मोहम्मद आशु, मुकेश रोही, सलीम चौधरी महाराज सिंह, सूरज, महेंद्र, मनोज, जीते, चौधरी बलवीर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post