Jewar : घर में घुसकर युवक के गले में फंदा डालकर हत्या

Execution by hanging 75ec7b52 47ee 11e8 8699 4e17514b3033
Noida News: Married woman committed suicide by hanging
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:30 PM
bookmark
Jewar : जेवर । कस्बे के मौहल्ला बुन्देला चौक जेवर में पडोस के पांच नामजद लोगों ने युवक के मकान में घुसकर गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंची मृतक की मॉ व भाभी ने घटना को लेकर शोर मचाया तो नामजद आरोपी मौके से फरार हो गये बहोशी की अवस्था में परिजन युवक को जेवर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक के पिता ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। मौहल्ला बुन्देला चौक जेवर निवासी गजराज  का पुत्र सुनील कुमार 22 सोमवार को अपने मकान की दुसरी मंजिल पर आराम कर रहा था तभी पडोस के मौहल्ला खलीफान जेवर निवासी रामगोपाल, बलवीर, महेश, बंटी व लोकेश अचानक सुनील के मकान पर पहुंचे और सुनील की माता व भाभी से पुछा की सुनील कहां है उन्होने बताया की वह मकान की दुसरी मंजिल पर आराम कर रहा है वह उससे मिलने के बहाने दुसरी मंजिल पर पहुंच गये और दस मिनट बाद नीेच उतर का आ गये उसके बाद सुनील की मॉ व भाभी भी दुसरी मंजिल पर पहुंची तो सुनील के गले में पडे फंद को देख उनकी चीख निकल गयी शोर शराबा की आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और बहोशी की अवस्था में जेवर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया मौत की ख्सबर सुनते ही परिजनों में चीखपुकार मच गयी । इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना की मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है घटना के नामजद आरोपी फरार है जिनकी तलाश के लिये पुलिस टीम दबिश दे रही है। सेना में जाने का था सपना सुनील कुमार ने इंटर की पढाई की थी वह सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था जिसके लिये वह कठिन परिश्रम भी कर रहा था मृतक का बडा भाई भी सेना में तैनात है सुनील की मौत से परिजन सदमे में है सुनील अपने तीनों भाईयों में सबसे छोटा था और अपने परिवार का लाडला भी था । बैकफुट पर आयी पुलिस बीती रात सुनील के पिता ने पांच लोगो पर पुत्र की हत्या करने के आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी मगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह तक मामला दर्ज नही किया पुलिस हत्या का आत्महत्या बता रही थी जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया की पोस्टमार्टम से सुनील का शव का तब तक दाह संस्कार नही किया जायेगा जब तक पांचों लोगो के खिलाफ एफआईआर नही हो जाती मामले की गंभीरता को भांपते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एफआई आर की कांपी मृतकों के परिजनों को सौंप दी।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida West: ग्रेनो वेस्टवासियों के लिए सेक्टर-1 में जल्द बनेगा एसटीपी

Photo 1 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:43 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की जरूरत को देखते हुए प्राधिकरण सेक्टर एक में बहुत जल्द 20 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। कंपनी का चयन शीघ्र कर निर्माण शुरू कराने की तैयारी है। वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा में एसटीपी की क्षमता 172 एमएलडी है। हालांकि 109 एमएलडी सीवर ही उत्सर्जित हो रहा है, फिर भी भविष्य की जरूरतों को देखते हुए पूर्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर एक में एसटीपी बनाने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर सीवर विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। एसटीपी बनाने में करीब 60.13 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। इसके लिए 16 मार्च से 28 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है। 30 मार्च को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। उसके बाद फाइनेंशियल बिड के जरिए कंपनी का चयन  कर निर्माण कराया जाएगा। इससे बनने में करीब तीन साल लगेंगे। शुरुआत में इसकी क्षमता 20 एमएलडी होगी, लेकिन जरूरत के हिसाब से बाद में इसे बढ़ाकर 80 एमएलडी तक किया जा सकता है। इस एसटीपी के बन जाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जरूरत पूरी हो सकेगी। सीवर को शोधित करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट की कमी नहीं होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने एसटीपी की टेंडर प्रक्रिया को फाइनल कर शीघ्र निर्माण शुरू करने व तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में चार एसटीपी से 174 एमएलडी शोधन की क्षमता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से चार एसटीपी बनाए गए हैं। सबसे बड़ा एसटीपी कासना में है। इसकी क्षमता 137 एमएलडी है। मौजूदा समय में इस एसटीपी से रोजाना करीब  90 एमएलडी सीवर शोधित हो रहा है। इकोटेक दो स्थित एसटीपी से करीब 5 एमएलडी सीवर रोजाना शोधित हो रहा है। इसकी क्षमता 15 एमएलडी रोजाना शोधित करने की है। ईकोटेक तीन स्थित एसटीपी की क्षमता 20 एमएलडी की है। इस एसटीपी से मौजूदा समय में रोजाना करीब 12 एमएलडी शोधित हो रहा है। बादलपुर स्थित एसटीपी से 2 एमएलडी सीवर शोधित हो रहा है। इसकी क्षमता भी दो एमएलडी ही है। इन एसटीपी से शोधित पानी का इस्तेमाल सिंचाई व निर्माण आदि कार्यों के लिए किया जा रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : जीजा (Brother-In-law) ने तमंचे से साले पर चलाई गोली, जान बची

Greater Noida : जीजा (Brother-In-law) ने तमंचे से साले पर चलाई गोली, जान बची
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:32 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा-2 (Thana Beta-2) क्षेत्र के ऐच्छर गांव (Aicher Village) में बिजली की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को उसके जीजा (Brother-In-law) द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चला दी। गनीमत यह रही कि उसको गोली नहीं लग पाई। पुलिस ने आरोपी जीजा (Brother-In-law) को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना बीटा- 2 के थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत  (Anil Kumar Rajput) ने बताया कि लखनावली में  रहने वाले भोला उर्फ अरुण शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा का पत्नी से विवाद के चलते  कोर्ट में लगभग 15 दिन पहले तलाक (Divorce )हो गया था।  जिसके चलते वह अपने सालों से रंजिश रखने लगा और वह विवाद के चलते  ऐच्छर दुकान कर रहे उसके साले दुष्यंत को तमंचा लेकर मारने पहुंच गया। उसने उस पर गोलियां चलाई हैं। लेकिन वह बच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी भोला  (Bhola) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 307  (section 307) का मुकदमा दर्ज किया है और जिस तमंचे से उसने गोली चलाई है वह बरामद किया है।