Noida Politics:कांग्रेस में थम नहीं रहा है इस्तीफे का सिलसिला

Sovinder Awana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Dec 2021 08:28 PM
bookmark

नोएडा । नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी (Noida Mahanagar Congress Committee)में कर्मठ तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के इस्तीफा देने का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। अब नोएडा महानगर के महासचिव सोविन्द्र अवाना ने अपना इस्तीफा हाईकमान को सौंप दिया है।बता दें कि इसके पूर्व जिला सचिव इंद्रजीत तिवारी ने भी कुछ दिन पूर्व संगठन की खामियों के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया था इसके पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा 30 वर्षों से सक्रिय कृपाराम शर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। शीघ्र ही एक उपाध्यक्ष तथा कुछ अन्य पदाधिकारी भी इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।

कांग्रेस के महासचिव सोविन्द्र अवाना ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह मौजूदा सांगठनिक गतिविधि से संतुष्ट नहीं है तथा पार्टी में दूसरे दल से आए कार्यकर्ताओं को ज्यादा तरजीह दी जा रही है तथा उन्हें यहां से प्रत्याशी बनाए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

जिससे कांग्रेस के कर्मठ तथा सक्रिय कार्यकर्ता काफी नाराज है। उनका कहना है कि सभी कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर दूसरे दल से आए बाहरी लोगों को प्रत्याशी नहीं बनने देंगे संगठन के ही किसी पुराने कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस्तीफा देने वालों की झड़ी लगेगी। उनका कहना है कि मौजूदा अध्यक्ष पार्टी में मची भगदड़ को संभाल पाने में असफल साबित हो रहे हैं। यदि हाईकमान ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया तो इस्तीफा देने वालों की लंबी कतार लग जाएगी। बता दें कि यहां से पंखुड़ी पाठक को प्रत्याशी बनाने के विरोध में कांग्रेस के अधिकांश पुराने कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी लामबंद हैं। यदि टिकट हुआ तो सामूहिक इस्तीफा देने की पूरी तैयारी की जा रही है।

अगली खबर पढ़ें

Farmers Protest in Noida:मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष: सुखबीर खलीफा

Former 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Dec 2021 08:24 PM
bookmark

नोएडा । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत नोएडा के किसानों का धरना (Noida Farmer Protest)आज भी जारी है। आज प्रात:काल से ही बड़ी संख्या में किसान, महिलाएं एवं युवक नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)के कार्यालय के बाहर पहुंचे तथा धरना दिया। एक बार फिर किसान नेता(Farmer Leader) सुखबीर खलीफा ने घोषणा की कि सारी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

नोएडा के 81 गांवों के किसानों द्वारा कल सेक्टर-14 ए नोएडा प्रवेश द्वार पर  प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किसान नेताओं पर मुकदमें दर्ज कर दिए हैं। कल किसानों ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आवास का घेराव का निर्णय लिया था। लेकिन किसानों को सेक्टर-14ए प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। जिसके चलते उन्होंने सडक़ जाम किया। यह जाम कर्ई घंटे तक चला।  पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 62 किसानों के खिलाफ नामजद तथा 600 से 700 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद भी आज किसान धरना स्थल पर पहुंचे और वहां हवन शुरू किया।

थाना सेक्टर-20 के थाना प्रभारी मुनेश कुमार चौहान ने धरना के संयोजक सुखबीर खलीफा, सुधीर चौहान, उदल सिंह, राजेंद्र यादव, सत्यवीर आर्य , सुरेंद्र प्रधान, ओमवीर , इंद्रजीत, आशीष चौहान, सतेंद्र प्रधान आदि 62 किसानों के खिलाफ धारा 147, 332 ,341 ,342, 353, 500 ,504, 34 आईपीसी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।

वही 600 से 700 अज्ञात किसानों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व भी कई बार किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी और मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। लेकिन किसान अपने हकों की लड़ाई के लिए आज भी प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे हैं ।आज उन्होंने सर्वप्रथम प्राधिकरण गेट पर पहुंच कर धरना दिया और हवन यज्ञ किया ।

इस संबंध में सुखबीर खलीफा का कहना है कि पुलिस प्रशासन उन पर कितने ही मुकदमे लगा दे और उन्हें जेल भेज दें, लेकिन वह अपने हक की लड़ाई को जारी रखेंगे। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती।

अगली खबर पढ़ें

Noida Politics: UP Elections से पहले BSP को एक और झटका, गजराज नागर ने छोड़ी पार्टी

WhatsApp Image 2021 12 17 at 12.38.45 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Dec 2021 06:40 PM
bookmark
नोएडा : बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक और झटका लगा है. आए दिन बसपा छोडने वालों की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष (अध्यक्ष पति) गजराज नागर ने बसपा छोड़ दी है. आज प्रात: लखनऊ में नागर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. चर्चा है कि वे सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Sikandrabad Assembly constituency) से सपा के प्रत्याशी होंगे. नागर मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी भी रहे हैं. पढ़ें : बसपा के जाटव वोटबैंक में सेंध लगाने की भाजपा ने की तैयारी गजराज नागर जिला गौतमबुद्घनगर (Gautam Budh Nagar) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मजबूत स्तंभ माने जाते थे. वे बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) के गांव बादलपुर के ही निवासी हैं. वह मायावती के इतने नजदीक रहे हैं कि पूरे प्रदेश में उन्हें उनका भाई माना जाता था. दादरी(Dadri) सीट से 2 बार विधायक रहे सतवीर गुर्जर उनके समधी हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल कराने में पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी की विशेष भूमिका रही. पढ़ें : ब्राह्मण समाज किसी के बहकावे में न आए: मायावती आज लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के आवास पर वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से पार्टी टिकट के लिए भी दावेदारी की है. अखिलेश यादव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कहीं अच्छी जगह उन्हें समायोजित किया जाएगा. पढ़ें : Up Election: कुख्यात गैंगेस्टर मुख्तार की विधान सभा में बसपा सुप्रीमो का मास्टर स्ट्रोक इस खबर ने गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) जिले की राजनीति(Politics) में व्यापक हलचल मचा दी है. राजनीतिक विश्लेषक इस घटनाक्रम को आने वाले दिनों के लिए बड़ी उथल-पुथल के रूप में देख रहे हैं. इससे दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Constituency) के समीकरण बदलने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.