Saturday, 9 November 2024

जनसंपर्क बढ़ाने को कांग्रेस का भगीरथ अभियान तेज

गंगाजल संकल्प यात्रा का तीसरा चरण भी शुरू: दीपक भाटी चोटीवाला नोएडा (चेतना मंच)। आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर कांग्रेस…

जनसंपर्क बढ़ाने को कांग्रेस का भगीरथ अभियान तेज

गंगाजल संकल्प यात्रा का तीसरा चरण भी शुरू: दीपक भाटी चोटीवाला

नोएडा (चेतना मंच)। आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर कांग्रेस पार्टी जनसंपर्क बढ़ाने के लिए गांव-गांव भगीरथ अभियान शुरू कर दिये हैं। इसी कड़ी में एक अभियान है गंगाजल संकल्प यात्रा। इस अभियान के तहत दादरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक दो चरणों के दौरान 84 गांवों में 52 हजार लीटर गंगा जल लोगों को बांटा जा चुका है। तीसरे चरण का शुभारंभ भी कल कुलेसरा से शुरू कर दिया गया है। यह अभियान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला द्वारा लगातार चलाया जा रहा है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि वर्ष 2008 से क्षेत्र का शोषण भूमि अधिग्रहण के कारण व प्रदेश सरकार की शह पर किसानों के खिलाफ स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा चलाये जा रहे किसान विरोधी एजेंडे की वजह से शोषण किया जा रहा है। इस दौरान बसपा, सपा और भाजपा की सरकारों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने समय समय पर वोटों पर नोटों की खेती की है परन्तु इस बार हम सबको मिलकर ऐसे मौका परस्त लोगों को परास्त करना होगा और कांग्रेस का प्रतिनिधि चुनकर भेजना होगा जिससे किसानों और अन्य लोगों का भला हो सके।

साकीपुर में गंगाजल संकल्प यात्रा की शुरुआत गांव के प्रधान गजेंद्र पप्पू भाटी को गंगाजल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर की गयी। इसके बाद पूर्व प्रधान दलेराम, मास्टर जगदीश सिंह, सूबेदार भोलेराम, सूबेदार मामचंद, पूर्व मैनेजर रामिन्द्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, हंसराज, सूबेदार सतवीर सिंह, समाजसेवी मनीष भाटी, जोगेंद्र भाटी, कपिल भाटी, राजीव कुमार आदि को शॉल सहित व लगभग 400 ग्रामीणों को गंगाजल व संकल्प पत्र भेंट किये गए।

Related Post