Noida News (चेतना मंच)। एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे 24वें अंतरसंस्थान एमिटी खेल प्रतियोगिता संगठन 2023 के अंर्तगत संस्थापक दिवस से एक दिन पूर्व समापन सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डॉ. असीम चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डॉ.बलविंदर शुक्ला ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।
Noida News in hindi
समापन सांस्कृति कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय राजस्थान, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ कैंपस, एमिटी विश्वविद्यालय मुबंई, एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, एमिटी विश्वविद्यालय पटना, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल बैंगलोर, एमिटी विश्वविद्यालय ताशकंद, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल इंदौर, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल कोच्ची और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश आदि के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई।
एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय में नियमित तौर पर आयोजित सांस्कृतिक, खेल और सह शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों में समूह कार्य, कार्य के प्रति लगन आदि गुणों को विकसित करते है। सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं छात्रों में उत्साह का संचार करती है और एकरस दिनचर्या में मधुरता उत्पन्न करती है।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षण के साथ खेल व संगीत भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने साबित कर दिया है कि एमिटी के छात्र हर क्षेत्र में अग्रणी है।
कार्यक्रम में एमिटी ह्युमिनिटी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती पूजा चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन अजीत चौहान, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान, एमिटी कैपिटल वेंचर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमोल चौहान, एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डॉ. गुरिंदर सिंह, एमिटी अंतरसंस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2023 के चेयरपर्सन डॉ. एस के श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
नोएडा को बनाया जा रहा डॉटा सेंटर का बिग हब, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।