Monday, 23 June 2025

नोएडा में बड़ा हादसा : बस में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर

Noida News : नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र स्थित सेक्टर-65 टीपी नगर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।…

नोएडा में बड़ा हादसा : बस में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर

Noida News : नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र स्थित सेक्टर-65 टीपी नगर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पार्किंग में खड़ी दो बसों में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें एक बस ड्राइवर की जलकर मौत हो गई, जबकि कंडक्टर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि पास खड़ी दूसरी बस भी उसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते दोनों बसों में आग की लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक एक बस ड्राइवर आग की चपेट में आ चुका था।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ और सुरक्षा के क्या इंतजाम नाकाफी थे। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

नोएडा में आंधी का तांडव, तेज हवा से हुआ भारी नुकसान, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post