Wednesday, 3 July 2024

नोएडा शहर में फिर से मिलेगा गंगा जल, शुरू होने वाली है सप्लाई

नोएडा शहर में रहने वाले नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि नोएडा शहर में गंगा जल की आपूर्ति एक बार फिर शुरू होने वाली है

नोएडा शहर में फिर से मिलेगा गंगा जल, शुरू होने वाली है सप्लाई

Noida News : नोएडा शहर में रहने वाले नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि नोएडा शहर में गंगा जल की आपूर्ति एक बार फिर शुरू होने वाली है। गंग नहर की सफाई का काम पूरा हो चुका है। नहर में गंगा जल आना भी शुरू हो गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया है कि बुधवार की रात तक नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

23 दिन से बंद थी आपूर्ति

यहां यह बताना जरूरी है कि नोएडा के नागरिकों को पीने के पानी की आपूर्ति में 70 प्रतिशत हिस्सा गंगा जल का रहता है। गाजियाबाद जिले के मुरादनगर से होकर गुजरने वाली गंग नहर में से पाइपों के जरिए गंगा जल को नोएडा तक पहुंचाया जाता है। 24 अक्टूबर 2023 से गंग नहर में सफाई का काम चल रहा था। इस कारण नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति ठप्प हो गई थी। गंगा जल की आपूर्ति ठप्प होने से नोएडा शहर के अनेक सेक्टरों में पानी की किल्लत पैदा हो गयी थी। उप्र सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंग नहर की सफाई का काम पूरा हो गया है। हरिद्वार से गंगनहर को गंगा जल छोडा जा चुका है। गंगा जल को गाजियाबाद तक लाया जा चुका है। बुधवार की रात तक नोएडा में भी गंगा जल की आपूर्ति एक बार फिर शुरू हो जाएगी।

सब कुछ हो जााएगा सामान्य

आपको बता दें कि गंग नहर में सफाई के दौरान नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गयी थी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि गंगा जल की आपूर्ति बंद रहने के दौरान भी नोएडा के सेक्टरों में पानी की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में बनी रहेगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का यह दावा हवा-हवाई साबित हुआ। दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार में भी नोएडा के अनेक घरों में पानी की किल्लत बनी रही। लोगों ने बाजार से पानी खरीदकर अपनी दीपावली मनाई। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि बुधवार यानि 15 नवंबर 2023 से नोएडा के सभी क्षेत्रों में गंगा जल की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। एसीईओ ने बताया कि 17 नवंबर से शुरू हो रहे छठ पर्व से पहले नोएडा के सभी सेक्टरों में गंगाजल पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा।

यीडा के इस फैसले से किसानों की वर्षों पुरानी मांग अब हो जाएगी पूरी, नहीं देना पड़ेगा ब्याज

Related Post