Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय किसान नेताओं (Farmer leaders) ने बड़ा फैसला किया है। किसानों का बड़ा फैसला यह है कि 8 मार्च को किसान ग्रेटर नोएडा में पंचायत नहीं करेंगे। बता दें कि 8 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CMYogi Adityanath) नेाएडा तथा ग्रेटर नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय किसान नेता 8 मार्च को बड़ी पंचायत करने पर अड़े हुए थे। जिला प्रशासन तथा पुलिस अफसरों की पहल पर किसान नेताओं ने 8 मार्च को पंचायत करने का फैसला वापस ले लिया है।
नोएडा में CM योगी के आगमन पर पंचायत नहीं होगी
किसान सभा गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बड़ी जानकारी दी है। किसान नेता रूपेश वर्मा ने बताया कि किसान संघर्ष मोर्चा ने 8 मार्च को ग्रेटर नोएडा में कलेक्ट्रेट पर प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने और 10 प्रतिशत प्लॉट आबंटन, आबादी निस्तारण, हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने एवं नए कानून को प्रभावी करने सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर 20 मार्च से पहले वार्ता के आश्वासन के बाद लिया गया।
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिस किसान नेताओं के द्वारा किसान संघर्ष मोर्चा के तहत गठित संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दौरान महापंचायत का ऐलान किया था। इसके बाद, डीसीपी सेंट्रल और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किसान नेताओं से संपर्क कर दो दौर की वार्ता की। इस वार्ता में 8 मार्च की पंचायत को स्थगित करने का फैसला किया गया है।
इन मुददों पर हुई किसानों के साथ पुलिस अफसरों की वार्ता
किसान नेता रूपेश वर्मा ने बताया कि पुलिस अफसरों के साथ वार्ता में तय हुआ कि पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। यह भी तय हुआ कि किसान संघर्ष मोर्चा की मांगों के अनुरूप तीनों प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), जिलाधिकारी (DM), और पुलिस कमिश्नर के साथ 20 मार्च से पहले वार्ता सुनिश्चित कराई जाएगी।
Noida News :
किसानों तथा पुलिस प्रशासन के बीच हुई वार्ता की बैठक में वीर सिंह नागर, शिशांत भाटी, भीम खारी, सतपाल खारी, प्रशांत भाटी, अजब सिंह नेताजी, जोगिंदर प्रधान, गुरप्रीत एडवोकेट, ओम दत्त शर्मा, निशांत रावल, तेजपाल प्रधान, बिजेंद्र मुखिया घोड़ी, भोजराज रावल, विजेंद्र नागर, गबरी मुखिया, सुले यादव, मनोज प्रधान, सुरेंद्र भाटी, यतेन्द्र मैनेजर, बाबा नेतराम, फिरे नागर, मुकेश खेड़ी, डॉ. जगदीश, सुंदर भनौता, नरेश नागर, मोनू नागर, करतार नागर तथा देशराज राणा आदि मौजूद रहे। Noida News :
नोएडा की इन दो बड़ी इमारतों पर प्राधिकरण ने बहाए करोड़ों, अब तक बनी हुई है शोपीस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।