Wednesday, 15 January 2025

अच्छी खबर: नोएडा शहर में जल्दी ही देखने को मिलेगा आईपीएल का मैच

नोएडा शहर में रहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बड़ी अच्छी खबर है…

अच्छी खबर: नोएडा शहर में जल्दी ही देखने को मिलेगा आईपीएल का मैच

Noida Stadium makeover: नोएडा शहर में रहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बड़ी अच्छी खबर है। जल्दी ही नोएडा शहर में आपको किक्रेट के लोकप्रिय टूर्नामेंट इंडिया प्रिमियर लीग (IPL) का मैच देखने को मिल सकता है। नोएडा में आईपीएल (IPL) का मैच कराने के लिए नोएडा शहर के सैक्टर 21 ए में पहले से मौजूद नोएडा स्टेडियम को अपग्रेड किया जा रहा है।

क्या है Noida Stadium makeover की योजना:

आपको बता दें कि नोएडा शहर उत्तर प्रदेश का सबसे महत्तवपूर्ण व प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन होते रहते हैं। नोएडा शहर के महत्व को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में आईपीएल (IPL) का मैच कराने की योजना बनाई है। आईपीएल (IPL) का मैच कराने के मकसद से नोएडा स्टेडियम के नाम से स्थापित पुराने स्टेडियम को अपग्रेड करके अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड के मानकों के आधार पर विकसित किया जाएगा। इस काम के लिए बीसीसीआई के मानकों का अध्ययन कर लिया गया है। उन्हीें मानकों के अनुरूप नोएडा स्टेडियम को भव्य रूप देने की योजना नोएडा प्राधिकरण ने तैयार कर ली है।

40 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच:

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO) डॉ. लोकेश कुमार एम. ने बताया कि नोएडा स्टेडियम का नए सिरे से विकास किया जा रहा है। स्टेडियम के विकास का पूरा काम साल 2024 में पूरा कर लिया जाएगा। नोएडा स्टेडियम के विकसित होने पर इस स्टेडियम में एक साथ 40 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकेंगे। सीईओ (CEO) डॉ. लोकेश कुमार एम. ने बताया कि मैच खेलने व प्रैक्टिस करने के लिए नोएडा स्टेडियम में कुल 6 पिच तैयार किए जाएंगे। साथ ही खास किस्म के पवेलियन तथा वीवीआईपी गैलरी भी तैयार की जाएगी।

दुधिया रोशनी से चमकेगा:

नोएडा स्टेडियम में आईपीएल (IPL) समेत कोई भी राष्ट्रीय स्तर का मैच कराने के लिए खास किस्म की दुधिया रोशनी का इंतजाम किया जाएगा। दुधिया रोशनी के लिए क्रिकेट स्टेडियम में कम से कम 60 फुट ऊंची दुधिया लाइट लगाई जाएगी। दुधिया लाइट लगने से नोएडा स्टेडियम में बड़ी आसानी से रात-दिन का आईपीएल (IPL) मैच खेला जा सकेगा।

बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण के नए भवन के हर कोने की जांच करेंगे विशेषज्ञ

Related Post