डेंगू मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना नहीं: पंडित रवि शर्मा
नोएडा (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व मलेरिया बुखार का प्रकोप तेजी से पूरे उत्तर…
चेतना मंच | September 9, 2021 10:47 AM
नोएडा (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व मलेरिया बुखार का प्रकोप तेजी से पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले चुका है। लेकिन गौतमबुद्घनगर में इससे निपटने की कोई तैयारी नहीं की गई है। यह कहना है बसपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं समाजसेवी पंडित रवि शर्मा का है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से अभी भी लोग जुझ रहे हैं। इस बीच प्रदेश में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार ने पांव पसार लिया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा इसकी चपेट में बच्चे आ रहे हैं। प्रदेश के कई जनपदों में बच्चों की मौत भी हो चुकी है।इसके बाद भी जनपद गौतमबुधनगर का स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना नहीं दिखाई दे रहा है ।
उनका आरोप था कि गौतम बुध नगर में भी बुखार से पीडि़त बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उनका सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा है। यहां मात्र दिखावे के सिवाय कुछ नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को गंभीरता से लेकर इसके लिए पूर्ण इंतजाम कर ले वरना कोरोना की तरह भयानक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।