Thursday, 2 January 2025

5 किशोर आपचारी को पैरवी के लिए अधिवक्ताओं के लाले

अरूण सिन्हा नोएडा। राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में मौजूद 5 किशोर आपचारियों को अपनी पैरवी के लिए अधिवक्ता तक उपलब्ध…

5 किशोर आपचारी को पैरवी के लिए अधिवक्ताओं के लाले

अरूण सिन्हा
नोएडा। राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में मौजूद 5 किशोर आपचारियों को अपनी पैरवी के लिए अधिवक्ता तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। स्वयं इस बात की जानकारी बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य ने दी।

बता दें कि संप्रेक्षण गृह में वर्तमान में 165 किशोर आपचारी रह रहे हैं। प्रभारी अधीक्षक, बाल सम्प्रेक्षण गृह धर्मेन्द्र मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 165 किशोर आपचारी निवास कर रहे है, जिसमें से प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 5 किशोर आपचारी शिवा, सादाब, दीपक, सन्नी व तरुण जनपद गौतमबुद्धनगर से सम्बद्ध है, जिनके पास अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है। प्रभारी अधीक्षक, को निर्देशित किया गया कि उक्त किशोर आपचारियों के प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर को उपलब्ध करायें।

जनपद न्यायाधीश गौतबुद्धनगर अशोक कुमार सप्तम, के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, गौतमबुद्घनगर में आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर जयहिंद कुमार सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम के माध्यम से किशोर आपचारियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं (नि:शुल्क कानूनी सहायता, किशोरो के अधिकार, आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।

बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट व उक्त न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारी को अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये वादों में नोटिस व समन की तामीला  सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में श्रीमती रिचा उपायाध्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डा0 सुरेश कुमार, प्रथम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुशवहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय, विकास कुमार वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तृतीय अवधेश कुमार, सिविल जज सी0डि0/एफटीसी, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, शंशाक गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कु0 नितिका महाजन, अपर सिविल जज जू0डि0, कु0 प्रगति सिंह, अपर सिविल जज जू0डि0, श्रीमती महिमा जैन, अपर सिविल जज जू0डि0/एफटीसी, कु0 हर्षिका रस्तोगी, अपर सिविल जज जू0डि0/एफटीसी के साथ न्यायालय में कार्यरत कर्मचारीगण देवेन्द्र सिंह, निशांत शर्मा, अमित कुमार, अनुराग सिंह, मिथलेश कुमार व अधिक संख्या में स्टाफ उपस्थित हुये।

Related Post