Saturday, 9 November 2024

एनईए महासचिव की लापरवाही से अग्निकांड से हुई भारी क्षति

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के इतिहास में शायद यह पहली घटना होगी कि नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के महामंत्री को…

एनईए महासचिव की लापरवाही से अग्निकांड से हुई भारी क्षति

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के इतिहास में शायद यह पहली घटना होगी कि नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के महामंत्री को अग्निकांड का दोषी मानते हुए उसको न सिर्फ एसीईओ ने नोटिस दिया बल्कि उसके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी है।

प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रवीण मिश्रा ने सहायक प्रबंधक (विद्युत-यांत्रिकी) कपिल शर्मा को 25 मई 2020 को सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण में हुए अग्निकांड के लिए लापरवाही का दोषी पाया। आरोप है कि कपिल शर्मा ने फायर फाइटिंग/इलेक्ट्रिकल सेफ्टी उपकरण के परिचालन की जिम्मेदारी नहीं निभाई। जिसके कारण आग से काफी परिसंपत्ति तथा वित्तीय नुकसान पहुंचा।

मालूम हो कि कपिल शर्मा एनईए की वर्तमान कार्यकारिणी में महासचिव हैं तथा कल ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। इस बाबत एनईए अध्यक्ष से जब पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहंी हो पाया।

Related Post