Saturday, 27 July 2024

अगले माह फिर लगेगा महंगाई का झटका,सीएनजी व पीएनजी की बढ़ेगी कीमत !

महंगाई से हलकान देश की जनता को अगले महीने फिर झटका लग सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अकटूबर में…

अगले माह फिर लगेगा महंगाई का झटका,सीएनजी व पीएनजी की बढ़ेगी कीमत !

महंगाई से हलकान देश की जनता को अगले महीने फिर झटका लग सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अकटूबर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 से 11 फीसदी तक की वृद्धि की जा सकती है।

ब्रोकरेज कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले माह सरकार द्वारा निर्धारित गैस के दाम में तकरीबन 76 फीसदी की वृद्धि होगी। जिसके चलते सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। बता दें कि सरकार गैस की कीमत तय करने के लिए गैस सरप्लस वाले देशों की दरों का इस्तेमाल करती है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के नामांकन के आधार पर सरकार हर 6 महीने में गैस के कीमतों की समीक्षा करती है। पिछली समीक्षा अप्रैल में हुई और अब 1 अक्टूबर को एक बार फिर से कीमतों की समीक्षा होना तय है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक,1 अक्टूबर से 31 मार्च 2022 तक एडमिनिस्टर्ड दर 1.79 डालर प्रति यूनिट से बढ़कर 3.15 डालर प्रति यूनिट हो जाएगा। इसलिए कंपनी ने अपने अनुमान दावा किया है कि अगले माह सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में 10-11 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

Related Post