Tuesday, 7 January 2025

Noida: यूनिवर्सिटी में छात्र व छात्रा को मौत के घाट उतारने वाली पिस्तौल के सौदागर गिरफ़्तार

Noida News : दादरी स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या कर एवं छात्र द्वारा की गई खुदकुशी में…

Noida: यूनिवर्सिटी में छात्र व छात्रा को मौत के घाट उतारने वाली पिस्तौल के सौदागर गिरफ़्तार

Noida News : दादरी स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या कर एवं छात्र द्वारा की गई खुदकुशी में प्रयोग की गई पिस्टल के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक छात्र ने तीन सौदागरों से महज 35 हजार रूपए में पिस्टल और कारसूस खरीदे थे। पुलिस ने पिस्टल के तीन सौदागरों को शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Noida News

आपको बता दें कि 23 मई को शिव नादर यूनि​वर्सिटी में दिन दहाड़े कैंटिन के सामने तीसरे वर्ष के छात्र अनुज चौधरी ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा के सीने में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी और बाद में अनुज ने अपने हॉस्टल के कमरे में जाकर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल से ही खुद को गोली मार कर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले अनुज ने एक वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बील अकबरपुर गांव के पास पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले कट से नवीन कुमार भाटी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भौंरा थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर, दिव्यांश अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी निवासी सुपरटेक सिजार तथा शेखर कौशल पुत्र रामकुमार कौशल निवासी वास्तु खंड गोमती नगर लखनऊ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी में नवीन भाटी के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपी मृतक छात्र अनुज चौधरी को अवैध पिस्टल उपलब्ध कराने के मामले में वांछित चल रहे थे।

Noida News

पूछताछ में नवीन कुमार भाटी ने बताया कि अनुज से उसकी दोस्ती थी। उसने गत अप्रैल माह में एक पिस्टल की मांग की थी। जिस पर उसने उसे जल्द पिस्टल दिलाने का वादा किया था। पकड़े गए दिव्यांश अवस्थी की गाड़ी चलाने वाले नवीन भाटी ने उससे पिस्टल के बारे में बात की। दिव्यांश अवस्थी ने बताया कि वह उसे पिस्टल दिलवा देगा। कुछ समय बाद दिव्यांश अवस्थी ने उसे बताया कि उसने पिस्टल के लिए अपने दोस्त शेखर कौशल से बात कर ली है और Rs 35000 में पिस्टल मिल जाएगी। नवीन भाटी ने बताया कि इसके बाद उसने अनुज चौधरी से बात की गई। अनुज चौधरी Rs 35000 रुपये में पिस्टल खरीदने को तैयार हो गया। अनुज चौधरी ने उसे Rs 25000 रुपये की पेमेंट पेटीएम से की और Rs 10000 रुपये नगद दिए।

Noida News : महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंका

Noida News

नवीन भाटी ने बताया कि इसके बाद उसने अपने मालिक दिव्यांश अवस्थी से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह उसके फ्लैट पर जाकर शेखर कौशल से पिस्टल ले ले। दिव्यांश अवस्थी के फ्लैट पर पहुंचने पर शेखर कौशल ने उसे पिस्टल और पांच कारतूस थे जो उसने अनुज चौधरी को दे दिए। नवीन भाटी ने बताया कि अनुज चौधरी ने उससे यूनिवर्सिटी के छात्रों पर दबदबा कायम करने व शौकिया तौर पर पिस्टल रखने के लिए कहा था। नवीन भाटी द्वारा उपलब्ध कराई गई पिस्टल से ही अनुज चौधरी ने छात्रा की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली थी। जांच पड़ताल के दौरान तीनों आरोपियों के नाम सामने आए थे, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई है। इस मामले की गहन विवेचना की जा रही है। Noida News

सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात, समाज को उपदेश देने वाली संस्था नहीं है कोर्ट

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post