Noida News : कृषि विज्ञान केन्द्र गौतमबुद्धनगर परिषर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। पतांजलि दादरी के प्रभारी प्रदीप शर्मा, टीकम सिंह की टीम ने किसानों के साथ योग किया तथा उन्हें योग की बारीकियों के बारे में समझाया। सभी से 10 घंटे तक योगाभ्यास कराया गया।
Noida News :
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतांजलि दादरी के प्रभारी प्रदीप शर्मा ने योग द्वारा निरोग रहने के उपाय बताए तथा टीकम सिंह ने योग द्वारा वर्तमान समय में होने वाली विभिन्न बीमारियों के लिए किस तरह योग करें इसके बारे में किसानों को बताया।
इस अवसर पर केन्द्र के अध्यक्ष डा. मयंक कुमार राय द्वारा पतांजलि योग पीठ के योगदान एवं योग प्रचार प्रसार की सराहना की गई तथा योग को दैनिक जीवन मंे अपनाने की सभी से अपील की गई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विपिन कुमार ने योग में सांस के महत्व को बताया तथा भोजन में मोटे अनाज को सम्मिलत करने की सलाह दी।
इस मौके पर केन्द्र से जुड़े कुंवर घनश्याम, आशु अरोरा, प्रद्युम्मन सहित गांव के कई किसान एवं महिलाएं शामिल रहीं।