Friday, 17 May 2024

नोएडा, दिल्ली के बॉर्डर पर स्कूटी की डिग्गी में 85 लाख रुपये देखकर भौचक्की रह गई पुलिस

Noida News : नोएडा/ दिल्ली। एक छोटी सी स्कूटी की डिग्गी में 85 लाख रुपये की भारी भरकम रकम देखकर…

नोएडा, दिल्ली के बॉर्डर पर स्कूटी की डिग्गी में 85 लाख रुपये देखकर भौचक्की रह गई पुलिस

Noida News : नोएडा/ दिल्ली। एक छोटी सी स्कूटी की डिग्गी में 85 लाख रुपये की भारी भरकम रकम देखकर दिल्ली पुलिस भी सकपका गई। इतनी मोटी रकम ले रहे स्कूटी चालक ने पुलिस को गच्चा देने का भरपूर प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Noida News

कैसे पकड़ी गई इतनी बड़ी रकम ?

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के एसीपी अतुल कुमार वर्मा व तिलक मार्ग के थानाध्यक्ष ब्रिजेश मिश्रा नोएडा व दिल्ली के बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक स्कूटी ने पुलिस को देखकर यू टर्न लिया और स्कूटी चालक भागने लगा। उसकी इस हरकत पर पुलिस टीम को शक हुआ तो उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया गया। स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से 85 लाख रुपये नकद बरामद हुए। स्कूटी की डिग्गी में इतनी बड़ी नकदी देखकर पुलिस वाले भी भौचक्का रह गए। दिल्ली पुलिस के जिला उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि ​स्कूटी पर सवार दोनों युवकों की पहचान सो सलाहसर के रुप में हुई है। दोनों ही युवक मूल रुप से केरल के रहने वाले हैं। इन दिनों दोनों का ठिकाना नोएडा दिल्ली बार्डर पर स्थित अशोक नगर बना हुआ था।

हवाला की बताई जा रही है रकम

दिल्ली पुलिस को आशंका है कि यह रकम हवाला की रकम है जिसे युवक स्कूटी के द्वारा नोएडा ले जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने दोनों स्कूटी चालकों को हिरासत में ले लिया है और रकम को जब्त करके आयकर विभाग को सूचना दे दी है। अब आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है कि आखिर इन युवकों के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई और ये इस रकम को कहां ले जा रहे थे। Noida News

बड़ी खबर : सरकारी खजाने में सेंध लगने पर नोएडा से लेकर लखनऊ तक हड़कंप, 200 करोड़ का मामला

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post