Noida News (चेतना मंच)। सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर तीन चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति की जेब से आईफोन 14 प्लस मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के 14 दिन बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
Noida News in hindi
हिंडन विहार निवासी अशोक पटेल ने बताया कि वह 14 अगस्त की सुबह सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन पकड़ने पहुंचा था। वह प्लेटफार्म नंबर दो पर मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान प्लेटफार्म पर काफी भीड़ थी। मेट्रो ट्रेन आने पर वह उसमें चढ़ने के लिए आगे बढ़ा। इस दौरान तीन लोगों ने उसे पीछे से घेर लिया। मेट्रो ट्रेन में प्रवेश करते ही तीनों युवकों में से एक युवक ने उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
कुछ दूर जाने पर उसे मोबाइल चोरी होने का एहसास हुआ। इसके बाद वह मेट्रो स्टेशन पहुंचा और स्टाफ को फोन चोरी होने की सूचना दी। स्टाफ द्वारा की गई जांच के बाद पता चला कि चोरी की यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साइबर कैफे में चोरी का खुलासा, चोर गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने साइबर कैफे में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के 30 हजार 500 रुपये भी बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साइबर कैफे से 95 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
इस दौरान साइबर कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने राजीव उर्फ टूटन पुत्र कमल सिंह निवासी चौटपुर कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी के 30 हजार 500 रुपये व एक चाकू बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज का रहने वाला है। आरोपी ने चोरी व लूट की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। Noida News
Noida News : विदेशी डॉलर कमाने का लालच पड़ गया भारी, पासपोर्ट गया और हुआ ये काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।