Saturday, 18 May 2024

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बोर्ड बैठक शुरू ,कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Noida News : आज सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की…

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बोर्ड बैठक शुरू ,कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Noida News : आज सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हो रही है। पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक शुरू हुई। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होगी। खबर लिखे जाने तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक चल रही थी।

Noida News :

सुबह शुरू ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, डॉग पॉलिसी, सफाई कर्मचारियों को मानदेय, स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी, किसानों की आबादी भूखंडों पर पेनल्टी समेत 20 प्रस्ताव रखे गये हैं। खबर लिखे जाने तक सभी प्रस्तावों पर चर्चा चल रही थी।

बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरूणवीर सिंह, नोएडा-ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी, एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अदिति सिंह, एसीईओ आनंद वर्धन, अमनदीप दुली, विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) सौम्य श्रीवास्तव, प्रभारी महाप्रबंधक सलित यादव समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। दोपहर दो बजे के बाद नोएडा प्राधिकरण की 208वीं बोर्ड बैठक है।

Related Post