Monday, 20 May 2024

एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो बनी काल, जीजा-साली की मौत

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप बाइक सवार जीजा-साली के लिए काल साबित…

एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो बनी काल, जीजा-साली की मौत

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप बाइक सवार जीजा-साली के लिए काल साबित हुई। बीती रात्रि बाइक पर जा रहे जीजा साली सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गए इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

Noida News in hindi

थाना सेक्टर-142 प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन के सामने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़ी बोलोरो पिकअप से तेज गति में आ रही बाइक टकरा गई है। इस हादसे में एक युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को तुरंत फेलिक्स अस्पताल लेकर पहुंची। फेलिक्स अस्पताल में घायल कुलदीप पुत्र हाकिम सिंह निवासी अलीगढ़ की मौत हो गई, जबकि किरण की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान किरण ने भी दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुलदीप अपनी साली किरण के साथ नोएडा से परी चौक की तरफ जा रहा था। बाइक की गति तेज होने के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गई थी। बोलोरो पिकअप चालक हरे राम ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे साइड पर खड़ी कर रखी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक बोलोरो पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में मृतकों के परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

वहीं, थाना कासना क्षेत्र के कस्बे में बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक की पहचान एटा निवासी गौरव पुत्र फकीरे लाल के रूप में हुई है। गौरव गुरुवार को कस्बे में पैदल जा रहा था। इस दौरान ट्रक ने उसे टक्कर मार दी थी। इस हादसे में गौरव ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया था उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

बड़ी खबर : दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, बनाई जाएगी लिंक लाइन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post