Friday, 17 May 2024

Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिनभर नोएडा में रहेंगे, देंगे नोएडा को अनेकों योजनाएं

Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को (कल) नोएडा आ रहे हैं। सीएम योगी सुबह 10:30 बजे नोएडा…

Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिनभर नोएडा में रहेंगे, देंगे नोएडा को अनेकों योजनाएं

Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को (कल) नोएडा आ रहे हैं। सीएम योगी सुबह 10:30 बजे नोएडा आ जाएंगे और शाम को 6:30 बजे तक यहां अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनका विस्तृत कार्यक्रम जारी करते हुए यह जानकारी दी है।

Noida News

नोएडा के सेक्टर 33A में करेंगे लैंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (कल) को सुबह 10:30 बजे नोएडा पहुंचेंगे। सेक्टर 33A में स्थित शिल्प हाट के पास बने हेलीपैड पर उनका हैलीकाप्टर लैंड करेगा। हैलीपैड पर स्थानीय सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा उनका स्वागत करेंगे। इसको लेकर शिल्पहाट पर तैयारियां की जा रही हैं। उसके बाद वहां से योगी आदित्यनाथ सेक्टर-21ए में स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला ग्राउंड से पुलिस वाहनों और वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए वॉटर स्प्रिंकल वाहन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

1718 करोड़ रुपए की योजनाएं देंगे

उसके बाद योगी आदित्यनाथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की करीब 1718 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 4 पिंक बूथों का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस परियोजना का उद्घाटन करने के बाद योगी आदित्यनाथ रामनाथ गोयंका मार्ग का उद्घाटन करेंगे। वहां से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां पर यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर समेत 3 युवाओं को सम्मानित करेंगे।

शाम को जाएंगे वापस

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में योगी आदित्यनाथ जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, सांसद डा. महेश शर्मा, तीनों विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और डीएम के साथ बैठक करेंगे। बैठक करने के बाद योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में एडवर्ब टेक्नोलॉजी फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से योगी आदित्यनाथ शाम को 6:30 बजे गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वहां से सीधा अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे। Noida News

Hindi News : हिंदी बोलने व पढऩे वालों के लिए खुशखबरी, जल्दी ही विश्वभर की भाषा बनेगी हिंदी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post