Sunday, 19 May 2024

Noida News : डपिंग ग्राउंड में फिर भडक़ी आग, धुएं का गुबार छाया

Noida News : सेक्टर-32ए में कूड़े के कलेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में देर रात लगी आग बुझाने…

Noida News : डपिंग ग्राउंड में फिर भडक़ी आग, धुएं का गुबार छाया

Noida News : सेक्टर-32ए में कूड़े के कलेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में देर रात लगी आग बुझाने के बाद आज सुबह एक बार फिर सुलग उठी। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की वजह से फैले जहरीले धुएं के गुबार ने आसपास के सेक्टरों को अपने चपेट में ले लिया। धुएं के गुबार की वजह से सोसाइटी वासियों और एमपी 2 मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत का सामना करना पड़ा।

Noida News :

 

चीफ फायर ऑफिसर सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि बीती शाम सेक्टर 32 ए के खाली ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मी वापस लौट गए थे। कूड़े के ढेर में लगी आग ऊपर से बुझ गई लेकिन वह नीचे रात भर सुलगती रही। आज सुबह आग ने अचानक भीषण रूप धारण कर लिया। कूड़े के ढेर में सुबह के समय एक बार फिर आग लग गई और उससे लपटें और धुएं का गुबार उठने लगा।
सीएफओ ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की 4 गाडिय़ों को मौके पर रवाना किया गया। आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर 14 और गाडिय़ो को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया।

उन्होंने बताया कि घना कूड़े का ढेर होने के कारण आग बुझाने के बावजूद भी रह रहकर सुलग रही है। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शरारती तत्वों द्वारा कूड़े के ढेर में आग लगाने की हरकत की गई है।

आग से जहरीला धुआं उठ रहा है। आस-पास के सेक्टरों में रहने वाले निवासियों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है। धुएं के कारण आज नोएडा के कई सेक्टरों में प्रदूषण का स्तर खराब हुआ है। सेक्टर-1 का सुबह एक्यूआई 119, सेक्टर-125 का 181, सेक्टर-116 का 161 तथा सेक्टर-62 का एक्यूआई 112 पर दर्ज किया गया था। प्रदूषण विभाग के मुताबिक यह खराब स्थिति है।

Job Update: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 8 हजार से भी अधिक पदों पर रिक्तियां जारी

 

 

Related Post