Friday, 3 May 2024

Job Update: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 8 हजार से भी अधिक पदों पर रिक्तियां जारी

Madhya Pradesh Job Update: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया…

Job Update: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 8 हजार से भी अधिक पदों पर रिक्तियां जारी

Madhya Pradesh Job Update: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है।।मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से एमपी स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत, शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किया है। जारी किए गए पदों पर आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए पढ़ें ये पोस्ट –

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण –

संगठन का नाम– मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड

भर्ती- बोर्ड – मध्य प्रदेश व्यापम

पद का नाम- हाईस्कूल शिक्षक

पदों की कुल संख्या – 8720 पद

1. हिंदी – 509 पद

2. अंग्रेजी – 1763 पद

3. संस्कृत – 508 पद

4. उर्दू – 42 पद

5. गणित- 1362 पद

6. जीव विज्ञान- 755 पद

7. भौतिक विज्ञान- 777 पद

8. रसायन विज्ञान- 781 पद

9. इतिहास – 304 पद

10. राजनीति विज्ञान- 284 पद

11. भूगोल- 149 पद

12. अर्थशास्त्र- 287 पद

13. समाजशास्त्र- 88 पद

14. व्यापार- 514 पद

15. कृषि विज्ञान- 569 पद

16. गृह विज्ञान – 28 पद

शैक्षिक योग्यता:

जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ, एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है। उपरोक्त पदों पर मध्यप्रदेश के मूलनिवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा:

जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: 

सामान्य/ओबीसी वर्ग – ₹500/-

एससी/एसटी – ₹250/-

Madhya Pradesh Job Update:

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां –

अधिसूचना जारी होने की तिथि- 29 अप्रैल 2023

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि – 18 मई 2023

आवेदन करने की आखिरी तिथि – 1 जून 2023

लिखित परीक्षा तिथि – 2 अगस्त 2023

चयन प्रक्रिया:

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में जारी शिक्षक पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन: 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए शिक्षक पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जारी किए के पदों पर आवेदन हेतु सर्वप्रथम इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एमपी पीईबी टीचर ऑनलाइन फॉर्म (Mppeb Teacher Online Form) लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने खुलकर आए फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरते हुए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। विभाग द्वारा जारी किए गए माध्यम द्वारा ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। भविष्य में किसी असुविधा से बचने के लिए फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर अपने पास रखें।

Job Update : भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सीधी भर्ती

Related Post