Noida : नोएडा। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए नोएडा एन्ट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन उद्यमियों को झंडे वितरित किए। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह भी मौजूद थे।
एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त, 2022 को सभी औद्यौगिक प्रतिष्ठानों एवं उसमें कार्यरत श्रमिकों के घरों पर तिरंगा लगाये जाने की मुहिम चलाई गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने औद्यौगिक प्रतिष्ठान, घर पर तिरंगा लगाएं और इकाई में कार्यरत श्रमिकों को अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करें। श्री मल्हन ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज सेक्टर-6 स्थित एनईए कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
इस अवसर पर एनईए महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष सचिव राहुल नैयर, मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, मयंक गुप्ता एनईए के पूर्व अध्यक्ष राकेश कत्याल, योगेश आनन्द और एलबी सिंह सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।