Monday, 20 May 2024

नोएडा प्राधिकरण के 400 कर्मचारियों ने मांगा ग्रेटर नोएडा में भूखंडों पर कब्जा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को नोएडा के सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन नोएडा एम्पलाइज…

नोएडा प्राधिकरण के 400 कर्मचारियों ने मांगा ग्रेटर नोएडा में भूखंडों पर कब्जा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को नोएडा के सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन की आम सभा में एक बार फिर 400 कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में लाई गई आवासीय भूखंडों की योजना में भूखंडों पर कब्जा दिलवाने की मांग नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की गई है। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के इस संगठन ने प्राधिकरण के सीईओ के सामने अपनी 21 मांगों को पूरजोर तरीके से उठाया है।

Noida News in hindi

नोएडा के सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित आम सभा में नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौ. राजकुमार सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा प्राधिकरण कर्मचारी के हितों से संबंधित 21 सूत्रीय मांग पत्र आमसभा के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों के सम्मुख रखा गया है।

मांग पत्र को नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) वंदना त्रिपाठी को सौंपा गया है। मांग पत्र में मांग की गई है कि नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में लाई गई आवासीय भूखंड योजना 2011 के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 5 में आवंटित भूखंडों पर कब्जा दिलाया जाए। इसके साथ ही सेवानिवृवत्त कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा दी जाए। प्राधिकरण में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण में आवासीय भूखंड दिलवाए जाएं। इसके साथ ही वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कमेटी का गठन करते हुए एक माह के भीतर उसका निस्तारण किया जाए तथा प्राधिकरण के कर्मचारियों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ता, धुलाई भत्ता, तेल साबुन भत्ता, जलपान चाय भत्ता व वाहन भत्ते में इजाफा किया जााए। इसके अलावा शनिवार को मिलने वाले ओवरटाइम को 1200 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जाए। इन मांगों के अलावा अन्य कई मांगे भी मांगपत्र में शामिल है।

नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने एनईए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि एसोसिएशन ने कर्मचारी हित सम्बंधित जो मांग पत्र में दी गई समस्याओं और मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष चौ. राजकुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, वीरपाल चौधरी, सचिव नीरज राणा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, धर्मपाल भाटी, राहुल कुमार, राम अवतार शर्मा, श्रवण कुमार, राकेश भाटी, प्रमोद यादव, मदन शर्मा, अमरजीत सिंह, रजनी रानी, जगपाल चौधरी बिजेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार, दीपक चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बड़ी खबर : दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, बनाई जाएगी लिंक लाइन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post