Thursday, 2 May 2024

IPL में धमाल मचाएंगे नोएडा के क्रिकेट खिलाड़ी, 19 को होगी नीलामी

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह सबसे बड़ी खबर है।…

IPL में धमाल मचाएंगे नोएडा के क्रिकेट खिलाड़ी, 19 को होगी नीलामी

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह सबसे बड़ी खबर है। आगामी महीनों में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमयम लीग (IPL 2024) के क्रिकेट मैचों में नोएडा के क्रिकेट खिलाड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। नोएडा के क्रिकेटर IPL की किस टीम का हिस्सा बनेंगे, इसका फैसला आगामी 19 दिसंबर को दुबई में होगा।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि हर साल होने वाले आईपीएम मैचों में इस बार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के क्रिकेट खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाएंगे। IPL 2024 के ​बनने वाली टीमों के लिए नोएडा के इन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का चयन करने के लिए नीलामी प्रक्रिया को अपनाया जाता है। इस साल आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों की बोली आगामी 19 दिसंबर से दुबई में होगी। नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के युवा क्रिकेट खिलाड़ी IPL की टीमों के लिए बड़े दावेदार बनकर उभरकर संभावना है।

आईपीएल की टीमों के लिए नोएडा के जिन खिलाड़ियों को बोली के लिए दुबई बुलाय जा सकता है, उनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी क्रिकेटर ध्रुव जुरैल, सेक्टर-46 निवासी हर्ष त्यागी, सेक्टर-51 निवासी शिवम मावी और वंडर्स क्रिकेट क्लब के कर्ण शर्मा के नाम सुर्खियों में हैं। कौन से खिलाड़ी का भावन कितना तय होगा और वह कौन सी टीम के खिलाड़ी बनेंगे इसका पता नीलामी के बाद ही चल सकेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर चार विकेट लेकर सुर्खियों में आने वाले शिवम मावी भी आईपीएल की बोली में शामिल होंगे। शिवम मावी इससे पहले गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल की पारी खेल चुके हैं। इस तरह से वह आईपीएल से भलीभांति परिचित हैं। इनके अलावा वंडर्स क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर क्रिकेटर हर्ष त्यागी दिल्ली कैपिटल के दो सीजन में रिजर्व खिलाड़ी की भूमिका निभा चुके हैं।

अंडर-19 एशिया कप और दिल्ली व रेलवे की ओर से रणजी भी खेल चुके हैं। गाजियाबाद के रहने वाले कर्ण शर्मा पहले दो बार लखनऊ सुपरजाएंटस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी ध्रुव जुरैल प्रथम श्रेणी लिस्ट ए और इंडिया अंडर-19 टीम में उपकप्तान रह चुके हैं। अगर इन खिलाड़ियों का चयन आईपीएल की टीमों के लिए हो जाता है तो यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी और गर्व की बात होगी।

आज का समाचार 11 दिसंबर 2023 : नोएडा में बढ़ रहे हैं फ्लैटों के दाम, कुत्ता ढूंढने पर मिलेगा बड़ा इनाम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post