Monday, 20 May 2024

नोएडा पुलिस का बड़ा काम : स्लम ​एरिया के बच्चों को किया सम्मानित

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह अपराधियों और माफियाओं के लिए जहां लेडी सिंघम…

नोएडा पुलिस का बड़ा काम : स्लम ​एरिया के बच्चों को किया सम्मानित

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह अपराधियों और माफियाओं के लिए जहां लेडी सिंघम बन जाती है तो उनके मन में दयाभाव भी बेहद कूट कूटकर भराव हुआ है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर नोएडा पुलिस ने एक बेहद ही सराहनीय और बड़ा काम किया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्लम एरिया यानि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को सम्मानित किया गया।

Noida News in hindi

बुधवार की शाम नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार व पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा विभिन्न सहयोगी संस्थाओं, विभिन्न विद्यालयों व मिशन प्रतिभाग मुहिम के अन्तर्गत शैक्षिक एवं कौशल विकास कार्यक्रम से जुडे स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति प्रतिभाग कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ।

इस दौरान माह अक्टूबर 2023 से आरम्भ हुए उपरोक्त मिशन शक्ति प्रतिभाग कार्यक्रम में नोएडा पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कमिश्नरेट में महिलाओ और स्कूली बच्चों को कानून के प्रति जागरूक किया गया है।

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध

इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई पूरी तरह से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है। महिला सुरक्षा के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न सशक्त प्रयासों, पहल तथा कार्य शैली से लोगों को अवगत कराने व आम जनमानस में महिला सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए विभिन्न विद्यालयों, पंचायतों, आवासीय सोसाइटी, छोटी बस्तियों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सार्थक कार्यक्रम/डेमों आयोजित किये गए। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिला पुलिस बीट अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए लोगों को महिला सुरक्षा के विभिन्न आयामों के प्रति जागरुक किया गया है। यह कार्यक्रम अधिकतर सेक्टर/ सोसाइटीज, 150 से अधिक शिक्षण संस्थानों, 55 झुग्गी झोपडी समूह, 60 फैक्ट्री व कारखानों तथा 25 मल्टी नेशनल कम्पनियों में चलाया गया, जिससे महिलाओं व बच्चों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम का ध्येय जन सामान्य के भीतर पुलिस विभाग के प्रति सकारात्मकता लाना व सरकार के प्रति विश्वास जगाना है ताकि किसी भी विपत्ति के समय जनता पुलिस सहायता प्राप्त करने से ना हिचकिचाए।

एक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम

इस दौरान बताया गया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत “मिशन प्रतिभाग- कम्यूनिटी अवेयरनेंस से कम्यूनिटी इंगेजमेन्ट तक जिला गौतमबुद्धनगर के 15 बस्तियों में रहने वाले 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए सामुदायिक जागरूकता से सामुदायिक भागीदारी की ओर एक कदम शुरू किया गया था। यह एक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम था जिसमें लगभग 5000 बच्चों और उनके माता-पिता को स्कूल के बाद की गतिविधियों में शामिल किया गया और उन्हें POCSO अधिनियम और जेजे अधिनियम के तहत पीड़ित होने या अपराध करने से रोका जा सकें। विभिन्न संस्थाओं जैसे-किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट, चैलेंजर्स ग्रुप, SADARG, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन, YSS फाउंडेशन, बेनेट यूनिवर्सिटी और पुलिस कमिश्नरेट के साइबर, फायर और ट्रैफिक विभाग ने यह कार्यक्रम आयोजित करने में महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई के साथ सहयोग किया। डाक्यूमैन्ट्री प्रदर्शन, आत्मरक्षा गुण, कला और शिल्प, नृत्य, सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा और पोक्सो और घरेलू हिंसा से संबंधित कृत्यों व अधिनियमों के बारे में बच्चों को जागरूकता प्रदान की। प्रत्येक समूह ने 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 15 दिनों की अवधि में प्रत्येक स्थान पर 1-1 सत्र आयोजित किया। मिशन प्रतिभाग ने विभिन्न कौशल, कानूनी जागरूकता और प्रदर्शन कला में बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया। हमने बच्चों को सीपीआर तकनीक, अग्निशामक यंत्र, आत्मरक्षा तकनीक, लिपपन कला, कचरे से संसाधन आदि जैसी पूरी तरह से नई चीजों से परिचित कराया। बच्चे इन दिलचस्प कार्यों में खुद को शामिल करने के बाद सरकारी इकाइयों के संदेश को मजेदार तरीके से समझ पाये।

महिला बीट अधिकारियों द्वारा अपनी बीट में भ्रमणशील रहकर महिला एवं बाल अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का चिन्हिकरण किया गया तथा उन सभी क्षेत्रों में चौपाल लगाकर 12,00,240 लोगों को महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु जागरुक किया। कमिश्नरेट की 141 बीट में महिलाओं से वार्ता करने के लिए 223 मिशन शक्ति कक्ष खोले गये। जिसमें साप्ताहिक बैठके करते हुये महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है, तथा जिन महिलाओं के पूर्व में अभियोग पंजीकृत है उनकी अद्यतन स्थिति के बारे में बताया जाता है।

महिला बीट अधिकारियों द्वारा एएनएम, बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कमिश्नरेट की 82 पंचायतों व 84 वार्डों में भी जागरुकता कार्यक्रम चलाते हुये 3,43,038 महिलाओं व बच्चों को जागरुक किया गया तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये 1,51,063 बुकलेट/पेम्पलेंट वितरित किये गये।

Noida News – भावनात्मक संवेदनशीलता

कमिश्नरेट के थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को संप्रेषण, सुनने की कला, नेतृत्व के गुण, सृजनात्मकता एवं समस्या निवारण का कौशल सिखाने हेतु सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस विभाग द्वारा अपने कार्यों का प्रभावी निष्पादन करने हेतु व्यावाहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना अतिआवश्यक है जिसके लिए पेशेवर प्रशिक्षक द्वारा बॉड़ी लैग्वेज, भावनात्मक संवेदनशीलता व सांस्कृतिक संवेदनशीलता का प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को दिया गया।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नारी सुरक्षा सम्मान व सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुये अग्रसर है। महिलाओं की शिकायतों व उत्पीड़न के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। बीट क्षेत्र में महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुये अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनओं एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में भी जनजागरुकता कार्यक्रम अनवरत जारी है। भविष्य में भी अभिनव प्रयोग करते हुये महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित प्रकरणों का पूर्ण संजीदगी व संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध निस्तारण किया जायेगा। Noida News

किसानों ने किया सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव, सीएम को भेजा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post