Wednesday, 15 January 2025

Noida News : लुटेरों व चोरों पर कहर बनकर टूटी नोएडा पुलिस, 12 घंटे में 3 मुठभेड़

Noida News Operation Langda : नोएडा। ऐसा लगा रहा है कि मानों पुलिस ने ठान लिया है कि लुटेरों व…

Noida News : लुटेरों व चोरों पर कहर बनकर टूटी नोएडा पुलिस, 12 घंटे में 3 मुठभेड़

Noida News Operation Langda : नोएडा। ऐसा लगा रहा है कि मानों पुलिस ने ठान लिया है कि लुटेरों व चोरों का सफाया करके ही दम लेगी। पुलिस के अलग अलग दलों के साथ ​मात्र 12 घंटों के दौरान बदमाशों की तीन मुठभेड़ से यह धारणा और मजबूत हुई है कि पुलिस ने बदमाशों का सफाया करने की ठान ली है।

Noida News Operation Langda

आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध ”लंगड़ा” अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान का सबसे अधिक असर नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। 6 अगस्त की शाम से लेकर देर रात तक नोएडा पुलिस कमिश्नरी की पुलिस के साथ बदमाशों की 3 मुठभेड़ हुई है। इन मुठभेड़ों में 5 शातिर लुटेरे घायल होकर पुलिस के चंगुल में फंसे हैं। नोएडा पुलिस के ”लंगड़ा” अभियान की खूब सराहना हो रही है।

क्या है लंगडा अभियान

आपको बता दें कि एक समय यूपी पुलिस अपराधियों को ठिकाने लगाने के लिए शातिर अ​पराधियों को मुठभेड़ में मार डालती थी। अपराधी तो मर जाता था किंतु अपराधियों को मारने वाले पुलिस कर्मी कानूनी लफडों में फंस जाते थे। मानवाधिकार आयोग से लेकर अदालतों तक उन्हें सफाई देनी पड़ती थी कि अपराधी को मारना कोई गुनाह नहीं है। इस खास सफाई से भी काम नहीं चलता था।

मुठभेड़ के अनेक मामलों में पुलिस वालों को सजा हो जाती थी। कानूनी शिंकजों से बचने के लिए पुलिस ने ”लंगड़ा” फार्मूला अपना लिया। अब मुठभेड़ के दोरान बदमाशों को जान से नहीं मारा जाता बल्कि उनके पैर में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया जाता है। इसी अभियान को लंगड़ा अभियान कहा जाता है। लंगड़ा अभियान के तहत नोएडा पुलिस कमिश्नरी लुटेरों व चोरों पर खूब कहर बरपा रही है।

नोएडा के सेक्टर 58 में हुई मुठभेड़

आपको बता दें कि 6 अगस्त की देर शाम नोएडा के सेक्टर 58 थाने की पुलिस व लुटेरों के बीच सीधी मुठभेड़ में एनसीआर के एक कुख्यात लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तारी की गई है। नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने चेतना मंच को बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच छोटा डी पार्क में हुई मुठभेड में लुटेरा बदमाश सचिन मेहता पुत्र मनोज मेहता निवासी मकान नम्बर 260 प्रीतम पुरा दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, 24300 रूपये नकद, तथा 1 स्पलैंडर बरामद बरामद हुई है।। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बदमाश के दो अन्य साथी अंकित कुमार पुत्र भ्रगुनाथ थाना रिविलगंज जिला छपरा बिहार, हाल पता जनता फ्लैट जीटीबी एंक्लेव दिल्ली तथा करण पुत्र बबलू भाटी निवासी खेरली दनकौर हाल पता जनता फ्लैट जीटीबी एंक्लेव दिल्ली मौके से फरार हो गये थे, जिन्हें कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बाइक लूटकर भागे लुटेरे को किया लंगडा

”लंगड़ा” अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर थाने की पुलिस ने बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे एक छात्र से बाइक व मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे को लंगड़ा करके पकड़ा है। नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात सेंट्रल जोन के एडीसीपी डा. राजीव दीक्षित ने चेतना मंच को बताया कि सोमवार की तड़के थाना सूरजपुर पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच जुनपद गोलचक्कर से जैतपुर गोलचक्कर जाने वाले रोड पर हुई मुठभेड में लुटेरे बदमाश अरूण पुत्र राजेन्द्र जोगी निवासी खैरली हाफिजपुर थाना दनकौर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं। बदमाश के कब्जे से बीफार्मा छात्र से लूटी हुई पल्सर बाइक यूपी 84 डब्ल्यू 9220 व एक अन्य स्पलैंडर बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतमस, 2 अन्य मोबाइल बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है।

एडीसीपी ने बताया कि रविवार की शाम घायल बदमाश नें अपने साथियों के साथ मिलकर ओमिक्रान गोलचक्कर के पास एक बीफार्मा के छात्र से स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर बीफार्मा छात्र से एक पल्सर बाइक, मोबाइल व 1000 रूपये छीन लिये थे।

Noida News – दादरी पुलिस ने लिफ्ट देकर लूटने वाले लुटेरे को मारी गोली

”लंगड़ा” अभियान को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादारी थाने की पुलिस ने भी आगे बढ़ाया है। दादरी थाना क्षेत्र में कार में लिफ्ट देकर राहगीरों को लूटने वाला एक गिरोह सक्रिय था। इस गिरोह के साथ दादरी पुलिस की सीधी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों के पैरों में पुलिस की गोली लगी है। दोनों ही घायल लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। लुटेरों के कब्जे से लूटी गई एक कार व 3 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। Noida News

Rashifal 7 August 2023- आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post