Monday, 2 December 2024

जेनेसिस स्कूल के GM और HR ने किया बड़ा कारनामा, हुई रिपोर्ट दर्ज

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में स्थित एक बड़े निजी स्कूल के महाप्रबंधक (GM) और मानव संसाधन…

जेनेसिस स्कूल के GM और HR ने किया बड़ा कारनामा, हुई रिपोर्ट दर्ज

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में स्थित एक बड़े निजी स्कूल के महाप्रबंधक (GM) और मानव संसाधन प्रबंधक (HR मैनेजर) ने आपस में मिलकर एक बड़ा कारनामा कर दिया है। स्कूल प्रबंधन के इस कारनामें से प्रभावित हुई एक टीचर ने दोनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-132 में जेनेसिस ग्लोबल नामक एक बड़ा निजी स्कूल है। जेनेसिस स्कूल की पूर्व महिला टीचर ने स्कूल की जीएम और एचआर मैनेजर पर उत्पीड़न और मानहानि करने का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा निवासी टीचर बीनू सिंह की नोएडा के थाना सेक्टर-126 में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में शिक्षिका थीं। आरोप है कि वर्ष 2021 से प्रिंसिपल, एचआर, जीएम समेत अन्य लोगों ने परेशान कर इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। इसी स्कूल में उनके बच्चे भी पढ़ते थे। उन्होंने 2 जून 2023 को ई-मेल के माध्यम से इस्तीफा भेज दिया था।

आरोप है कि एचआर कर्मियों ने प्रबंधन के लोगों के साथ मिलकर इस्तीफे की तारीख 2 जून 2023 के स्थान पर 1 जनवरी 2023 लिख दी और उनकी पीएफ, ग्रैच्यूटी आदि की रकम रोक दी। आरोप है कि स्टाफ होने के नाते उनकी बेटी की फीस निशुल्क थी लेकिन स्कूल प्रबंधन बेटी की ट्यूशन फीस की वसूली की आड़ में ग्रेच्युटी, भविष्य निधि और देय अर्जित छुट्टियों की रकम रोक दी। स्कूल प्रबंधन ने अब तक अनुभव प्रमाण पत्र भी नहीं दिया है। पुलिस ने जीएम सूबी इशाक श्रीवास्तव और एचआर मैनेजर इरशाद खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आज का समाचार, 4 दिसंबर 2023 : जेवर एयरपोर्ट तक दौड़ेगी ट्रेन, रईसजादी को मिली अनोखी सजा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post