Noida News (चेतना मंच)। सुयोग्य वर से शादी करना हर युवती का सपना होता है। इसके लिए परिजन रिश्तेदारों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट का भी सहारा लेते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक युवती के लिए जीवनसाथी डॉट कॉम पर दूल्हा तलाशना इतना खतरनाक साबित हो गया कि अब लड़की और उसका परिवार डर के साए में जी रहा है।
Noida News in hindi
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की फॉर्म ओलंपियाड सोसाइटी में रहने वाली रागिनी (काल्पनिक नाम) ने थाना बिसरख में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने मैरिज ब्यूरो जीवनसाथी डॉट कॉम पर सर्च किया था। इस दौरान उसका गौरव नागर से परिचय हुआ। दोनों एक दूसरे के बारे में जानकारी ली। गौरव नागर के बारे में कुछ गलत जानकारियां मिलने पर उसने उससे बातचीत करनी बंद कर दी।
बातचीत बंद करने के बाद गौरव नागर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर उसके बारे में अभद्र टिप्पणियां की। इसके बाद उसने बीते 14 नवंबर को उसके खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया था।
रागिनी के मुताबिक 30 नवंबर की रात्रि को उसके घर कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने धमकी दी कि अगर गौरव नागर के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस नहीं ली तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। धमकी देने के बाद युवक घर से चले गए। उन्होंने जब सोसायटी गार्ड से जानकारी की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति गेट से उनके घर तक बिना एंट्री किए हुए आए थे।
रागिनी ने गौरव नागर के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराते हुए युवकों की वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराई है। रागिनी का कहना है की धमकी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है।
Alstonia Plant : नामर्द को भी मर्द बना देता है ये पौधा! कई बीमारियों में आता है काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।