Monday, 20 May 2024

Noida News : विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में लालू यादव समेत दो बंदी

सार भोले भाले गरीब युवकों की विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के एक बड़े रैकेट का…

Noida News : विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में लालू यादव समेत दो बंदी

सार

भोले भाले गरीब युवकों की विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस रैकेट के तार पटना से लेकर नोएडा तक जुड़े हुए हैं। नोएडा कमिशनरी की पुलिस ने रैकेट चलाने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

विस्तार

Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गत दिनों दो युवकों ने विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार रूपए ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में रविंद्र प्रताप सिंह व मोहित कुमार उर्फ लालू यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने सेक्टर 3 स्थित कंपनी एसआरके इंटरनेशनल के पास से रविंद्र प्रताप सिंह उर्फ रवि उर्फ संतलाल साहनी पुत्र कामेश्वर व मोहित कुमार उर्फ लालू यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो पासपोर्ट, दो वीजा, एक एयर टिकट, सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, मोबाइल फोन व 60500 रुपये बरामद हुए।

Noida News

युवकों को दिए जाते थे फर्जी कागजात

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने सेक्टर 3 में एसआरके इंटरनेशनल के नाम से अपना ऑफिस खोला हुआ था। इस ऑफिस में दोनों आरोपी विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर कंप्यूटर से एडिट व स्कैन करके फर्जी वीजा व अन्य कागजात तैयार करते थे। दोनों आरोपी भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे। विश्वास दिलाने के लिए वह पटना बिहार में लोगों का इंटरव्यू लेते थे।

इसके बाद आरोपी नौकरी पाने के इच्छुक लोगों को नोएडा के सेक्टर 3 के ऑफिस में बुलाकर पैसे ले लेते थे। रकम लेने के बाद आरोपी लोगों को फर्जी दस्तावेज थमा देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पूर्व में दिल्ली के कई स्थानों पर अपना ऑफिस खोल कर सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। Noida News

गैंगस्टर सुदेश उर्फ टिल्लू पर चला हंटर, कुर्क होगी दो करोड़ रुपये की कोठी, बैंक खातों पर भी नजर Noida News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post