Sunday, 29 September 2024

Noida Police : एक्शन में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह,यातायात बेहतर करने के लिए बनाए 2 ज़ोन

Noida Police :   पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए…

Noida Police : एक्शन में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह,यातायात बेहतर करने के लिए बनाए 2 ज़ोन

Noida Police :   पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए यातायात विभाग को 2 जोन एवं 7 ट्रेफिक सर्किल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सर्किल में 1-1 ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नियुक्ति होगी।

यातायात विभाग को 2 जोन एवं 7 ट्रेफिक सर्किल में विभाजित किया

Noida Police
पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती सुनिति ने बताया कि यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से यातायत विभाग को 2 जोन एवं 7 ट्रैफिक सर्किल में विभाजित करते हुये पुनर्गठित किया गया है। प्रथम जोन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के अधीनस्थ प्रथम थाना सेक्टर 20, फेस 1, सेक्टर 24, सेक्टर 58, सेक्टर 63, फेस 3, सेक्टर 113, सेक्टर 126, सेक्टर 39, एक्सप्रेस वे, फेस 2, सेक्टर 49, और सेक्टर 142 थाना क्षेत्र होगें।

Noida Police प्रत्येक सर्किल में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर

दूसरे जोन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के अधीनस्थ थाना ईकोटेक 3, बिसरख, बादलपुर, दादरी, जारचा, सूरजपुर, नॉलेज पार्क, बीटा-2, कासना, ईकोटेक प्रथम, दनकौर, रबूपुरा, जेवर थाना क्षेत्र होगें। दोनों ट्रैफिक जोन को 7 ट्रैफिक सर्किल में बांटा गया है। प्रत्येक सर्किल में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर के अलावा आवश्यकतानुसार ट्रैफिक उप निरीक्षक, ट्रैफिक मुख्य आरक्षी, तथा ट्रैफिक आरक्षी नियुक्त किये जायेगे।Noida Police

Moto GP Event In Greater Noida: आयोजन में कोई चूक नहीं होगी बर्दाश्त,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिये निर्देश

Related Post1