Friday, 15 November 2024

किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण अधिकारी से मिले सपाई

Noida Political News: नोएडा (चेतना मंच)। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों, ग्रामीणों एवं आवासीय सेक्टरों की समस्याओं…

किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण अधिकारी से मिले सपाई

Noida Political News: नोएडा (चेतना मंच)। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों, ग्रामीणों एवं आवासीय सेक्टरों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री से सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मिला।

Noida Political News

Lift Accident : आठ दिन मौत से लड़ने के बाद हारा नौवां मजदूर, तोड़ा दम

किसानों के मुद्दे पर प्राधिकरण अधिकारी से मिले सपाई

पाटी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर और गांव की प्रमुख समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया। किसानों की आबादी जहां जैसी है के आधार पर छोड़ी जाए , पांच प्रतिशत के भूखंडों पर किसानों को व्यवसायिक गतिविधि करने की अनुमति प्रदान की जाए, गांव का विकास शहर की तर्ज पर किया जाए , 1997 से आज तक किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा एवं 5 प्रतिशत के भूखंड दिए जाएं , 1976 से 1997 तक के सभी किसानों को बचे हुए आवासीय भूखंड दिए जाएं, नोएडा स्थापना से अब तक पीने योग्य स्वच्छ पानी की व्यवथा नहीं हुई है इसे पीने योग्य बनाया जाए, आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान ठोस रणनीति बनाकर किया जाए।

Noida Political News

Greater Noida के मेले में मची कबड्डी की धूम, हरियाणा ने हरियाणा को ही हरा दिया

शहर और गांव की प्रमुख समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया

इस अवसर पर सपा नेता राघवेन्द्र दुबे, महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, शालिनी खारी, संजय त्यागी, सतवीर गौतम, नेहा पांडे, पुष्पेंद्र यादव, वीरपाल अवाना, किरणपाल भुडा, सोनू त्यागी, उदय सिंह, गौरव सिंघल, सौरभ चौहान, रोहित यादव, नीर अवाना सहित तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।

Greater Noida : उत्तर प्रदेश को बुलंदी प्रदान करेगा यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो : सुरेश खन्ना

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post