Monday, 17 February 2025

Noida Traffic Update: पाबंदियां हुई खत्म, खुल गए नोएडा-दिल्ली के बार्डर

Noida Traffic Update : देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर बंद गए किए गए नोएडा…

Noida Traffic Update: पाबंदियां हुई खत्म, खुल गए नोएडा-दिल्ली के बार्डर

Noida Traffic Update : देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर बंद गए किए गए नोएडा दिल्ली के बार्डर को अब पूरी तरह से खोल दिया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के लिए आवागमन रात 12 के बाद से शुरू हो गया है। नोएडा से दिल्ली जाने के लिए अब ट्रैफिक सामान्य रहेगा और नोएडा के लोग आसानी से दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे।

Noida Traffic Update

आपको बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिय गया था। इसके अलावा नोएडा से दिल्ली जाने वाले दूसरे वाहनों के चालकों को भी चेकिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा था। रात बारह बजे से यह प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है और नोएडा दिल्ली का ट्रैफिक अब सामान्य हो गया है। राजधानी की सीमाओं से पाबंदियां हटा दी गई हैं। नई दिल्ली में बनाए गए कंट्रोल जोन भी आज सुचारू रूप से खोल दिए गए हैं।

आधी रात को खुला दिल्ली बॉर्डर

जी-20 सम्मेलन को लेकर करीब 77 घंटे की पाबंदी रविवार आधी रात को हटा दी गई। इससे दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के रास्ते के मालवाहक वाहनों की आवाजाही दिल्ली की तरफ शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस ने नोएडा से सटे बॉर्डर पर सभी तरह के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। यह पाबंदी रविवार रात हटा दी गई है।

नोएडा की सड़कों पर जाम की स्थिति से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जेवर टोल प्लाजा और परी चौक के पास ही दिल्ली की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहनों को रोकना शुरू कर दिया था। यहां से मालवाहक वाहनों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और बुलंदशहर, पलवल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया था। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बेहतर तैयारी की गई है। जाम लगने वाले प्वाइंट पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की डयूटी लगा दी गई है।

Delhi NCR Weather : खुशनुमा हुआ नोएडा-दिल्ली का मौसम, आज भी होगी बारिश

हेल्प डेस्क पर आए 2500 कॉल

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने चेतना मंच को बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हेल्पलाइन डेस्क ने 2500 कॉल रिसीव किए। मामलों का सुचारू रूप से निपटारा किया। यह सामान्य दिनों के मुकाबले 6 गुना था। जी20 शिखर सम्मेलन से पहले आम दिनों में प्रति दिन दिल्ली पुलिस को 400 कॉल आते हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान एक जी20 वर्चुअल हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे।

डीटीपी ने बताया कि जी20 हेल्प डेस्क पर सम्मेलन के दौरान 1.63 लाख लोग पहुंचे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि वॉट्सएप पर भी 2000 संदेश आए। सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के सवालों के जवाब दिए। ट्रैफिक पर प्रतिबंधों के दौरान आम लोगों को इमरजेंसी में अस्पताल जाना आसान हो, इसके लिए प्राइम लोकेशंस पक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। राजधानी ट्रैफिक पुलिस को मदद के लिए 24 कॉल आए जिन्हें बकौल डीटीपी पॉजिटिव रूप से हैंडल किया गया।

Noida Traffic Update

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि तीन दिनों की पाबंदियों में एक भी कॉल ऐसे नहीं आए, जहां एम्बुलेंस फंस गए हों। ना ही इस संबंध में कि कहीं एम्बुलेंस को पास नहीं दिया जा रहा है। ईआरएसएस-112 पर एम्बुलेंस के लिए 440 कॉल आए। पाबंदियों के दरमियान लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए Mappls (MapmyIndia) के साथ भी नेविगेशन के लिए कोऑर्डिनेशन किए गए थे, ताकि लोगों को अल्टरनेट रास्ते का सुझाव मिले। Noida Traffic Update

Seema Haider : सनातनी बनी सीमा हैदर, नया वीडियो हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post