पारदी गैंग के बदमाश गिरफ्तार
नोएडा (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो घरों की रेकी कर चोरी…
चेतना मंच | September 14, 2021 9:08 AM
नोएडा (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने 50 हजार के इनामी सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटनाओं में प्रयोग किये जाने वाले दो तमंचे, एक चाकू तथा दो कारतूस बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-49 के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह और उनकी टीम ने सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के पास मुखबिर की सूचना पर थाने से वांछित चल रहे 50 हजार के ईनामी मेहरबान पुत्र शंकर निवासी बिला खेड़ी जनपद गुना, मध्य प्रदेश तथा उसके साथी अरमान उर्फ काले खान पुत्र शंकर, अजय पुत्र डोयला निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह दिन में घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने कई चोरी की घटनाएं करना कबूल किया है। उन्होंने बताया कि सभी पारदी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।