Sunday, 3 November 2024

लापता हुए दो किशोरों को पुलिस ने खोज निकाला

नोएडा । थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला और सोरखा से लापता हुए 2 बच्चों को पुलिस ने खोज कर…

लापता हुए दो किशोरों को पुलिस ने खोज निकाला

नोएडा । थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला और सोरखा से लापता हुए 2 बच्चों को पुलिस ने खोज कर उनके परिजनों को सौंपा दिया है। दोनों के लापता होने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ था।

थाना सेक्टर-49 के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बरौला के रहने वाले सुरेंद्ररम उर्फ मुनचुन (12 वर्ष) को पिल्ला पालने का शौक था और वह अपने पिल्ले को लेकर सेक्टर 48 के पार्क में चला गया। जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को काफी चिंता हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

 पुलिस ने उसे सेक्टर 48 के पार्क से बरामद किया। और परिजनों के सुपुर्द किया। इसके अलावा सोरखा के रहने वाले (12 वर्षीय) नवजोत अपने घर से अपने दोस्त के यहां चला गया और वहां जाकर सो गया। जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने उसे कई जगह तलाश किया  उसका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे दोस्त के घर से बरामद कर परिजनों को सौंपा।

Related Post