Monday, 4 November 2024

सभी किसानों की हो रिहाई तभी होगी नोएडा प्राधिकरण से वार्ता : सतीश

नोएडा। प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान  हरौला बरात घर पर किसानों  का धरना जारी रहा।…

सभी किसानों की हो रिहाई तभी होगी नोएडा प्राधिकरण से वार्ता : सतीश

नोएडा। प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान  हरौला बरात घर पर किसानों  का धरना जारी रहा। जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष सतीश चौहान ने कहा कि पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारी लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं उन्होंने कहा कि जब तक सभी किसानों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक प्राधिकरण से वार्ता नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसान अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना देने जा रहे थे। तो एक तरफ पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर आंदोलनरत लोगों के घरों पर दबिश देकर उनके परिवार एवं बच्चों को पकड़कर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य को किसान कभी माफ नहीं करेगा।

समाचार लिखे जाने तक हरौला में किसानों का धरना जारी रहा। उन्होंने बताया कि सभी किसानों की रिहाई की मांग को लेकर लुक्सर जेल के सामने किसान धरना दे रहे है।

Related Post