प्रदेश में प्रथम आवेदन करने का श्रेय दिनेश अवाना को
नोएडा । एआईसीसी सदस्य तथा नोएडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार दिनेश अवाना ने उप्र में…
चेतना मंच | September 16, 2021 9:14 AM
नोएडा । एआईसीसी सदस्य तथा नोएडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार दिनेश अवाना ने उप्र में पहला आवेदन करके श्रेय हासिल कर लिया। आज खबर लिखे जाने तक कांग्रेस पार्टी से तीन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दाखिल कर दिया। बता दें कि मंगलवार की देर शाम कांग्रेस हाईकमान ने घोषणा की कि जो भी टिकट के दावेदार हैं वे 11 हजार राशि पार्टी के खाते में जमा करके टिकट के लिए आवेदन करें।
दिनेश अवाना ने बुधवार को सुबह 10.19 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खाते में 11 हजार रूपये जमा कराके आवेदन दाखिल कर दिया। इसके बाद पीसीसी सदस्य तथा कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने भी आवेदन दाखिल कर दिया। आज ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान ने भी 11 हजार की राशि भेजकर आवेदन जमा कर दिया।
नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुददीन ने आवेदन को तस्दीक करके तीनों दावेदारों को लिखित में पावती भी दे दी है।
बता दें कि पार्टी हाईकमान के नये आदेश के बाद अभी तक जमा सभी आवेदन निरस्त माने जाएंगे। सभी दावेदारों को 11 हजार रूपये जमा करके नये तरीके से आवेदन करना होगा।
बता दें कि हाईकमान ने आवेदन के लिए 15 सितंबर से 25 सितंबर तक की तिथि नियत की है।