Thursday, 5 December 2024

बिल्डर की शह से बढ़ा गार्डों का हौंसला: सुनील

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में गार्डों द्वारा की गई मारपीट की घटना की समाजवादी पार्टी के…

बिल्डर की शह से बढ़ा गार्डों का हौंसला: सुनील

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में गार्डों द्वारा की गई मारपीट की घटना की समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सपा नेता श्री चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि यह घटना बिना बिल्डर के मिलीभगत के गार्डों के हौंसले इतने बुलंद नहीं हो सकते। बिल्डर पहले तो मेंटेनेंस के नाम पर आम लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं और उनको वह सुविधाएं नहीं मिल पाती है। जब कोई उनसे शिकायत करता है तो उसके ऊपर दबंगई दिखाई जाती है। सुनील चौधरी ने कहा अगर यह घटना दोबारा होती है तो समाजवादी पार्टी बिल्डर के खिलाफ आंदोलन करेगी।

Related Post