पैरा ओलंपिक में पदक जीतने पर जिलाधिकारी को सपाइयों ने दी बधाई
ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। कल समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान के नेतृत्व में पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन में…
चेतना मंच | September 11, 2021 10:39 AM
ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। कल समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान के नेतृत्व में पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई जी से मुलाकात कर उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि देश के नौजवानों को प्रेरित करने वाली है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव जगबीर नंबरदार, सुनील बदौली, विकास भनौता, नीरज एडवोकेट, जय यादव, वीरसेन नागर, कुलदीप भाटी, मनोज भाटी, अकरम चौधरी, सतवीर भाटी, अनूप तिवारी, नरेंद्र बदौली आदि मौजूद रहे।