Tuesday, 3 December 2024

8 ग्रुप हाउसिंग पर जल विभाग का 8.16 करोड़ रूपये बाकी

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के 8 बड़े  बकायेदारों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी कर…

8 ग्रुप हाउसिंग पर जल विभाग का 8.16 करोड़ रूपये बाकी

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के 8 बड़े  बकायेदारों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गयी है। इन आठों पर प्राधिकरण के जल विभाग का 8.16 करोड़ रू0 का राजस्व बकाया है।

प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आर.पी. सिंह ने बताया कि सेक्टर-44 स्थित एसोटेक कांट्रेक्टस इंडिया लिमिटेड पर 4606749 रूपये, सेक्टर-45 में एसडीएम इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिट पर 16232188 रूपये, सेक्टर-50 में एसोटेक कंट्रेक्टस इंडिया लि0 पर 5746987 रूपये, सेक्टर-50 में आम्रपाली एडेन पार्क डवलपर्स प्रा.लि. पर 10655114 रू0, सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक लि0 पर 17172784 रू0, फेज-।। में जीटीएस प्राइवेट लिमिटेड पर 3131303 रू0, सेक्टर-143 में लॉजिक्स इंफ्राटेक प्रा0लि0 पर 14720605 रू0 तथा सेक्टर-143बी स्थित यनी प्रमोटर प्रा0लि0 ग्रुप हाउसिंग पर 9331652 रू0 बकाया है।

उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बाद भी उक्त ग्रुप हाउसिंग के प्रबंधन प्राधिकरण के बकाये रकम का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
मजबूर होकर जल राजस्व विभाग द्वारा आठों के खिलाफ आरसी जारी की गयी है।

बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में जल विभाग ने निर्धारित 70 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष काफी अधिक राजस्व की प्राप्ति कर ली है। उन्होंने कहा कि बकायेदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related Post