Saturday, 2 December 2023

किसान मोर्चा के मीडिया सह प्रभारी का स्वागत

नोएडा (चेतना मंच)। चित्रकूट से लौटने के बाद आज भंगेल में मुस्लिम समाज ने भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश…

किसान मोर्चा के मीडिया सह प्रभारी का स्वागत

नोएडा (चेतना मंच)। चित्रकूट से लौटने के बाद आज भंगेल में मुस्लिम समाज ने भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित त्यागी का स्वागत किया।

इस मौके पर अमित त्यागी ने शाहनवाज चौहान को जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा बनाए जाने पर बधाई दी। स्वागत करने वालों में हाजी मोहम्मद खालिद, हाजी फजर मोहम्मद, मुनव्वर अली, इकबाल भाई, यासीन मलिक शाहिद मलिक, शमशाद मलिक ,जुनेद, मुजाहिद, गौरव, बिजल ,लोकेश ,राजेंद्र मोबाइल, हाजी मोबिन, हाजी उमर मोहम्मद, मकसूद आलम, रहीम भाई रिजवान, भाई रुकनुद्दीन ,साद ,समीर और शहजाद अनेकों समाज के लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Post